NATIONAL NEWS

पिंक रत्न से सम्मानित हुई जयपुर की समाज सेविका विनीता शर्मा ऊर्फ देवकी शर्मा : : पिंक रत्न से सम्मानित हुई शहर की जानी-मानी हस्तियां

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

जयपुर। बेटी फाउंडेशन की ओर से होटल मिस्टिक फॉल्स मैं पिंक रत्न सम्मान समारोह का आयोजन हुआ जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 101 महिलाओं का सम्मान किया गया साथ ही 51 समाज सेवकों का भी सम्मान किया गया डायरेक्टर दीपरा स्टूडियो ,बेटी फाउंडेशन अध्यक्ष प्रज्ञा टिबरीवाल, डायरेक्टर दीपरा स्टूडियो और ब्रांड अंबेसडर बेटी फाउंडेशन दीप्ति सैनी, और शनाया शर्मा ब्रांड फेस मेघा शर्मा और रिवल गौतम संरक्षक डॉक्टर गोविंद सिंह ने बताया इस मौके पर मिस्टिक फॉल्स होटल्स ऑफ ग्रुप की डायरेक्टर अर्पित सिंघल और आकांक्षा सिंघल मुख्य अतिथि जयपुर हेरिटेज महापौर मुनेश गुर्जर पार्षद मनोज मुद्गल पार्षद रेखा राठौड़ पूर्व न्यायाधीश महेंद्र सिंह राघव गोल्ड इवेंट्स के डायरेक्टर राज शर्मा राहुल शर्मा सिद्धार्थ मित्तल मयंक तांबी, समाज सेविका विनीता शर्मा ,जयपुर ग्रीन डेवलपर्स के डायरेक्टर राजेश सैनी, एडवोकेट रामबाबू सैनी एस्ट्रोलॉजर महावीर कुमार सोनी, फिटनेस प्रो जिम के डायरेक्टर शिवराज चंदेल , नरसी किराड़ विधायक प्रत्याशी कांग्रेश,आईपीएस संदीप सिंह चौहान, सिंगर अपर्णा बाजपेई, डॉ आर के गुप्ता, कुलदीप सिंह, पदम श्री गुलाबो सपेरा, राखी सपेरा, संजय सरदाना डॉ नेहा भार्गव , जै. आई. टी. कॉलेज के डायरेक्टर अनिल शर्मा, संजीव कुमार, राम फिटनेस के डायरेक्टर अमित सीकरवार, समाजसेवी रितु अग्रवाल ,बॉलीवुड कोरियोग्राफर किरण कुमार कोली ,श्याम महावर, पीएस लोन सैलून के डायरेक्टर पवन सेन, नीरजा चौधरी सपना मीणा शालिनी माथुर ममता शर्मा सपना जैन संजय राजस्थानी मुकेश साहीवाल मिताली सोनी मनोज सोनी निशाल शर्मा मोहित मीणा सुरभि सोनी मुस्कान कामदार रवीना स्वामी श्वेता वर्मा सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे ! कार्यक्रम बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ थीम पर हुआ।कार्यक्रम में हुआ लाभ का जल्द ही चैरिटी कार्यक्रम किया जाएगा, जोकि सरकारी हॉस्पिटल में चवनप्राश वितरण करके महिलाओं को सर्दी के मौसम में कई बीमारियों से बचने में मददगार होगा !

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!