पिकनिक में उठाया महाविद्यालय की बालिकाओं ने लुफ़्त
राजस्थान ( बीकानेर ) :
सेठ रावत मल बोथरा बालिका महाविद्यालय गंगाशहर की ओर से आज पिकनिक का आयोजन किया गया जिसमें बालिकाओं को रायसर स्थित हंसा रिसोर्ट एवं वैष्णो धाम ले जाया गया बालिकाओं ने मौसम का लुफ़्त उठाते हुए स्विमिंग ,नाच – गाना खेल – कूद एवं देवी दर्शन का लाभ उठाया महाविद्यालय के ट्रस्टी श्रीमान शांतिलाल बोथरा ने बताया कि नई आई छात्राओं के लिए यह एक स्वागत कार्यक्रम था।
Add Comment