बीकानेर,13 मार्च। जिले के 4 हजार किसानों को पीएम-कुसुम सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापना से लाभान्वित किया गया है। जिसमें 3 एचपी, 5 एचपी, 7.50 एचपी व 10 एचपी सौर ऊर्जा पंप संयंत्र की स्थापना के प्रशासनिक स्वीकृति पत्र जारी किये गये हैं।
जिला स्तरीय कार्यक्रम में 4000 किसानों को सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापना के प्रशासनिक स्वीकृति प्रपत्र ऑफलाइन व ऑनलाईन वीसी के माध्यम से हस्तांतरित किये गये हैं।
संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार कैलाश चौधरी ने बताया कि किसानों को पीएम-कुसुम योजना के तहत 60 प्रतिशत अनुदान उद्यान विभाग द्वारा उपलब्ध करवाया जा रहा है। अनुसूचित जाति व अनुसूचित जन जाति के किसानों को 45 हजार रुपए के अतिरिक्त अनुदान पर सौर ऊर्जा संयंत्र उपलब्ध करवाया जा रहा है। सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापना हेतु आयुक्तालय स्तर से 29 फर्मों को संयंत्र स्थापना हेतु अनुबंधित किया गया है। जिले में 4 हजार किसानों को प्रशासनिक स्वीकृति पत्र हस्तांतरित किये गये जिसमें बज्जू में 1180, खाजूवाला में 1060, पूगल में 890, लूणकरणसर में 727, नोखा में 66, बीकानेर में 41, कोलायत में 30, श्रीडूंगरगढ में 4 व पांचू में 2 किसानों को स्वीकृति पत्र जारी किये गये हैं।
जिला स्तरीय कार्यक्रम में सहायक निदेशक भैराराम गोदारा, कृषि अधिकारी मुकेश गहलोत, जोधराज, संगीता मेहता, रमेशचंद्र भाम्भू, मोहनलाल, मालाराम, मोनिका, सोमा विशनोई, चन्द्रमोहन, चन्द्रकला व बड़ी संख्या में प्रगतिशील किसान उपस्थित रहे। इसी प्रकार ब्लॉक बज्जू में आयोजित कार्यक्रम में संयुक्त निदेशक उद्यान डॉ दयाशंकर शर्मा व उप निदेशक उद्यान राजेश कुमार गोदारा व जिला विस्तार अधिकारी रामकिशोर मेहरा की उपस्थिति में किसानों को प्रशासनिक स्वीकृति का वितरण किया गया। लूणकरणसर ब्लॉक में आयोजित कार्यक्रम में सहायक निदेशक अमर सिंह गिल व मीनाक्षी पंवार द्वारा किसानों को प्रशासनिक स्वीकृति का वितरण किया गया। खाजूवाला, कोलायत, नोखा व पूगल में आयोजित कार्यक्रम में कृषि अधिकारी सोमेश कुमार तंवर, आनंद कुमार हटिला, राजेश बिश्नोई व मेघराज बंजारा द्वारा किसानों को प्रशासनिक स्वीकृति का वितरण किया। इसी प्रकार ब्लॉक श्रीडूंगरगढ़ में आयोजित कार्यक्रम में सहायक निदेशक रघुवर दयाल सुथार, कन्हैयालाल सारस्वा व बनवारी लाल सैनी ने किसानों को प्रशासनिक स्वीकृति का वितरण किया ।
प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान ( पीएम-कुसुम) कम्पोनेंट-बी सौर पंप संयंत्र स्थापना के तहत स्वीकृति पत्र वितरण समारोह का राज्य स्तरीय कार्यक्रम राज्य कृषि प्रबंधन संस्थान दुर्गापुरा जयपुर में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा व कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा के आतिथ्य में आयोजित किया गया। जिसमें राज्य स्तर पर 50,000 किसानों को ऑफलाइन व ऑनलाईन विडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से प्रशासनिक स्वीकृति पत्र जारी कर लाभान्वित किया गया।
Add Comment