दिनांक 29 सितंबर, बीकानेर । गौसेवी संत श्री पदमाराम कुलरिया परिवार द्वारा शुक्रवार को पीबीएम के औषधि विभाग के डी वार्ड में सुविधा परिसर (शौचालय) का उद्घाटन मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉक्टर गुंजन सोनी एवं पीबीएम अधीक्षक डॉक्टर पीके सैनी की उपस्थित में किया गया। इस दौरान कानाराम, शंकर लाल, धरमचंद कुलरिया उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि कुलरिया परिवार ने पीबीएम अस्पताल के औषधि विभाग में मरीजों की सुविधा हेतु सुविधा परिसर का सुसज्जीकरण करवाया । इस अवसर पर प्राचार्य डॉक्टर सोनी तथा अधीक्षक पीबीएम ने कुलरिया परिवार का आभार प्रकट किया और कहा की
भामाशाह परिवारों के सहयोग से समय समय पर पीबीएम में विकास कार्यों को गति मिलती है। अन्य भामाशाह के लिए भी ऐसे विकास कार्य प्रेरणा का स्त्रोत बनते हैं।
Add Comment