NATIONAL NEWS

पीबीएम के हल्दीराम में ओपन हार्ट सर्जरी शुरू

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना के तहत दो मरीजों के पूर्ण रूप से निःशुल्क हुई हार्ट सर्जरी

एसपी मेडिकल कॉलेज में चिकित्सा सेवाओं के विकास की कड़ी में प्राचार्य डॉक्टर गुंजन सोनी के प्रयासों से बीकानेर में कार्डिक सर्जरी की शुरुआत एक और बड़ी उपलब्धि

जोधपुर मेडिकल कॉलेज की टीम के सह आचार्य डॉक्टर सुभाष बलारा मार्गदर्शन में स्थानीय कार्डिक सर्जन डॉक्टर सर्वेश शर्मा की देखरेख में हुई हार्ट सर्जरी

दिनांक 4 जून 2023, बीकानेर। सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज से सम्बद्ध संभाग के सबसे बड़े अस्पताल पीबीएम के हल्दीराम मूलचंद कार्डियो वेस्क्यूलर सेंटर में लंबे समय पश्चात ओपन हार्ट सर्जरी जिसमे कोरोनरी बाई पास सर्जरी, वॉल प्रत्यारोपण, जन्मजात (कंजनाटइल) हार्ट डिजीज जिसमे दिल के छेद तथा जिसमे रक्त की वहनियों में हार्ट से अशुद्ध व शुद्ध ब्लड का आपस में मिश्रण के उपरांत होने वाली बीमारियों से निजात पाने के लिए कार्डिक सर्जरी की हार्ट सेंटर में स्थापना की जा रही है।

हृदय रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉक्टर पिंटू नाहटा ने बताया की इस शृंखला में सर्वप्रथम जोधपुर मेडिकल कॉलेज की टीम के प्रमुख कार्डिक सर्जन डॉक्टर सुभाष बलारा के सहयोग से स्थानीय कार्डिक सर्जन डॉक्टर सर्वेश शर्मा की देखरेख में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत दो मरीजों की पूर्णतया निःशुल्क बाई पास सर्जरी की गई। उल्लेखनीय है की दोनों मरीज अति निर्धन थे जो की बीकानेर से बाहर जाकर उपचार करवाने में असमर्थ थे ऐसे दोनों मरीजों को मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना का लाभार्थी होने के कारण जीवन दान मिला है। डॉ नाहटा ने बताया कि मुख्यमंत्री बजट घोषणा के अंतर्गत हल्दीराम कार्डिक सेंटर को सेंटर फॉर एक्सीलेंस बनाने के क्रम में कार्डिक विभाग में अतिआधुनिक उपकरण स्थापित हूए है जिसमें प्राचार्य डॉ. गुंजन सोनी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

सेंटर फॉर कार्डिक एक्सीलेंस में प्रयोग आएगें ये अतिआधुनिक उपकरण

  1. हृदय रोग के विभागाध्यक्ष डॉ. नाहटा ने बताया कि इस सेंटर में ओसीटी मशीन की स्थापना से इमेज गाइडेड आधुनिकतम एन्जिओप्लाटी एवं स्टेंटींग की सुविधा बीकानेर में शुरू हो गयी है।

2.इकमो मशीन : इस मशीन के द्वारा कार्डिक अरेस्ट के मरीज जिसमें ब्लड प्रेशर एवं श्वास दोनो ही बंद हो चुके हो ऐसी स्थिति में मरीज को इकमो मशीन की सहायता से उसे कृत्रिम श्वास एवं हार्ट की पंपिंग शुरू होने के उपरांत मुख्य नाडी के ब्नॉकेज को एन्जिओप्लास्टी एवं स्टंटींग के द्वारा हटाकर पुनः मरीज को जीवन दान दिया जाना संभव होगा।

  1. रोटाबलेटर मशीन : इसके द्वारा हार्ट की वहनियों में जमे हुए कैल्शियम को हटा कर एंजियोप्लास्टी एवं स्टंट लगाना संभव होगा।
  2. बेलून पंप एवं पेसमेकर जिससे अति गंभीर रोगीयों को कृत्रिम हृदय की गति तथा पंपिंग का सपोर्ट मिलने में सहायता होगी।
  3. थ्री डी मैंपिंग मशीन इसके द्वारा हृदय की अनियंत्रित गति को रेडियो फ्रिक्वेंशी एबलेशन द्वारा मरीजों को सामान्य किया जाना संभव होगा।
  4. एनजिओ जैट : इस मशीन द्वारा पैरो की नाड़ीयों (वेन्स) में आए हुए ब्लड के थक्के को मशीन की सहायतता से हटाया जा सकेगा जिससे डीवीटी एवं पल्मोनरी एम्बोलिजम का पूर्ण उपचार संभव होगा।
  5. कार्डिक सर्जरी से उपरोक्त संबंधित उपकरण जिनके फलस्वरूप वर्तमान में बीकानेर में कार्डिक सर्जरी की शुरूआत हूई ।

बीकानेर में कार्डिक सर्जरी शुरू करने में इनकी रही मुख्य भूमिका :

शिक्षा मंत्री डॉक्टर बीड़ी कल्ला ने बीकानेर के प्रत्येक वर्ग के नागरिकों को कार्डिक सर्जरी हेतु बाहर नहीं जाना पड़े इसलिए अथक प्रयास किए जो सफल हुए, डॉक्टर कल्ला ने बताया की बीकानेर के नागरिकों को स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर कमी नहीं आने दी जाएगी, पीबीएम में कार्डिक सर्जरी शुरू होने से शहर के गरीब मध्यम वर्गीय परिवारों को लाभ मिलेगा इसी के साथ उच्च स्तरीय कार्डिक सर्जरी के साथ इससे जुड़ी स्वास्थ्य सेवाओं पर और अधिक बल दिया जायेगा।

हल्दीराम ट्रस्ट के चेयरमैन मनोहर अग्रवाल ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा की बीकानेर में नियमित कार्डिक सर्जरी से जुड़ी स्वास्थ्य सेवाएं शुरू होने से हल्दीराम कार्डिक सेंटर के निर्माण का उद्देश्य पूर्ण हुआ , अग्रवाल ने बीकानेर की जनता को आश्वस्त किया की राज्य सरकार के साथ कदम से कदम मिला कर हल्दीराम ट्रस्ट तन मन धन से बीकानेर की जनता हेतु बेहतर कार्डिक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने हेतु सदैव प्रतिबद्ध रहेगा इसके लिए किसी भी प्रकार के संसाधनों की कमी नहीं आने देंगे, हल्दीराम ट्रस्ट के प्रतिनिधि जेठमल बोथरा, रमेश अग्रवाल ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

प्रमुख चिकित्सा सचिव टी रविकांत जी का भी बीकानेर में कार्डिक सर्जरी करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका रही, टी रविकांत जी ने ही जोधपुर मेडिकल कॉलेज की टीम को बीकानेर में कार्डिक सर्जरी में सहयोग करने के लिए नियुक्त किया।

एसपी मेडिकल कॉलेज प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉक्टर गुंजन सोनी के कार्यकाल में उनके द्वारा किए जा रहे स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी विकास कार्यों की श्रृंखला में बीकानेर में सेंटर फॉर कार्डिक एक्सीलेंस एवं कार्डिक सर्जरी की शुरुआत एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है, प्राचार्य डॉक्टर सोनी ने बताया की राज्य सरकार के निर्देश से कार्डिक सर्जरी से जुड़ी सेवाएं नियमित रूप से जारी रहेगी तथा हार्ट सेंटर में हृदय रोगीयों को अतिआधुनिक उपचार मिलना संभव होगा।

डॉक्टर डीके अग्रवाल चिकित्सा अधिकारी एवं प्रभारी हल्दीराम कार्डिक सेंटर ने कार्डिक बाई पास सर्जरी हेतु सभी प्रकार की औपचारिकताएं पूर्ण करवाई एवं सर्जरी से जुड़ी संपूर्ण व्यवस्थाएं की।

ये रहे ऑपरेशन दल के मुख्य सहयोगी

जोधपुर मेडिकल कॉलेज की टीम में डॉक्टर सुभाष बलारा सह आचार्य सीटीवीएस, डॉक्टर शिखा सोनी सह आचार्य निश्चेतन विभाग, डॉक्टर गायत्री तंवर सहायक आचार्य निश्चेतन विभाग, माधो सिंह परफुजनिस्ट, तथा ओटी स्टाफ आसिफ इकबाल, दिलीप कुमार, रेखाराम, आईसीयू स्टाफ हरी सिंह, राजेंद्र आदि शामिल थे।

बीकानेर मेडिकल टीम में डॉक्टर अनिता पारीक विभागाध्यक्ष एनिस्थिसिया, डॉक्टर विशाल, डॉक्टर जिग्नेश, डॉक्टर शुभम, डॉक्टर मोहित आदि उपस्थित थे। इसके अतिरिक्त सर्जरी विभाग के सहायक आचार्य डॉक्टर सुंदर किशोर, डॉक्टर रामशरण , डॉक्टर सुधांश खत्री, डॉक्टर कमल मोहता तथा सीटीवीएस विभाग के स्टाफ रिजवान, शशि शर्मा, भरत शर्मा, अमित साध सहित अन्य स्टाफ का भी विशेष सहयोग रहा।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!