NATIONAL NEWS

पुकार बैठकों में आयोजित हुई चुनावी पाठशाला , महिलाओं ने ली शत प्रतिशत मतदान की शपथ, ई-प्रमाण पत्र किए डाउनलोड

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


बीकानेर, 6 सितंबर। पुकार अभियान के तहत बुधवार को जिले में 497 स्थानों पर बैठकें हुई। इनमें लगभग नौ हजार महिलाओं की भागीदारी रही। इन बैठकों में महिलाओं ने शत प्रतिशत मतदान की शपथ ली और जिले में नवाचार के तौर पर प्रारंभ ई प्रमाण पत्र डाउनलोड दिए। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद कलाल के निर्देशानुसार तैयार पत्र का वाचन किया गया।
जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी और स्वीप प्रकोष्ठ प्रभारी नित्या के. ने बताया कि पुकार बैठकों में जिला निर्वाचन अधिकारी के हस्ताक्षर युक्त ई प्रमाण पत्र के लिए ई-संकल्प लिया गया। ग्रामीण महिलाओं में अपने नाम का ई-सर्टिफिकेट के प्रति उत्साह नजर आया। बज्जू व पूगल क्षेत्र में महिलाओं और किशोरियों ने भी मतदान की शपथ ली। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से जारी जानकारी प्रपत्र का वाचन किया गया। इस दौरान अधिकारियों ने मतदाता सूचियों में नाम जुड़वाने की ऑनलाइन प्रक्रिया के लिए वोटर हेल्प लाईन ऐप के बारे में बताया। निर्वाचन आयोग की ओर से 80 साल से अधिक उम्र के वृद्धजनों एवं दिव्यांग मतदाताओं के लिए घर बैठे मतदान की व्यवस्था के लिए भरे जाने की जानकारी भी दी गई। भय और दवाब मुक्त मतदान के लिए प्रशासन की ओर से की गई व्यवस्थाओं तथा मतदाता सूची में नाम जुड़वाने से वंचित महिलाओं को जोड़ने के विशेष प्रयास करने की भी अपील की गई।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!