NATIONAL NEWS

पुलिस थाना जेएनवीसी की कार्यवाही में किसान से युरिया थैले व नकदी लूट का पर्दाफाश दो कोकिया गिरफ्तार अन्य अवैध हथियार प्रकरण में भी वांछित आरोपी गिरफतार

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर।जेएनवी पुलिस ने तीन अलग-अलग मामलों में कार्यवाही करते हुए तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।

गत 30 अगस्त को पीसीआर नागौर से इतला मिली की पुलिस थाना पांचुड़ी क्षेत्र मे एक व्यक्ति का अपहरण करके तीन बदमाश गाड़ी लेकर बीकानेर भागे है जिस पर जेएनवीसी पुलिस द्वारा नाकाबंदी कि गई व बदमाशो कि कार को डिटेन किया गया था जिसमे आरोपी मौके से फरार हो गये गाड़ी में एक अवैध हथियार मिलने पर पुलिस द्वारा गाडी व अवैध हथियार मिलने पर आरोपी दुर्गाराम के विरूद्ध प्रकरण संख्या 295 / 22 धारा 3/25 (1-बी) (ए) आर्म्स एक्ट में दर्ज
किया गया था। प्रकरण में आरोपी की तलाश कर मुल्जिम दुर्गाराम को गिरफतार कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया ।
दूसरे मामले में गत 24.11.2022 को किसान लिछमणराम 10 युरिया के थैले कृषी मंडी के सामने खाद बिज कि दुकान से लेकर टेक्सी मे लेकर गांव गाढवाला जा रहा था एआरएस स्कुल के पास पहुँचा तो टेक्सी चालक व उसके साथी ने टेक्सी को सागर छतरियों के पिछे सुनसान जगह पर ले जाकर किसान के साथ मारपीट कर युरिया के कट्टे निचे फेंक दिये व नकदी रूपये छिनकर ले गये वगैरा-2 रिपोर्ट दिनांक 02.12.22 को पेश करने पर मुकदमा नम्बर 398 / 22 मे दर्ज किया जाकर अज्ञात आरोपीगणो कि तलाश कर मुल्जिम कालुराम उपाध्याय व श्याम नायक को गिरफतार कर नकदी व सामान बरामद किया गया ।
इन मामलों में दुर्गाराम पुत्र श्री मांगाराम उर्फ मांगीलाल जाति मेघवाल उम्र 21 साल निवासी तातवास पुलिस थाना पांचुड़ी जिला नागौर,कालुराम उपाध्याय पुत्र श्री हड़मानाराम जाति ब्रहाम्ण उम्र 28 साल निवासी दियातरा पुलिस थाना कोलायत हाल बंगलानगर बीकानेर, श्याम नायक पुत्र श्री सीताराम नायक उम्र 28 साल निवासी गली नम्बर 06 अम्बेडकर कॉलोनी बीकानेर को गिरफ्तार किया है।

इस हेतु गठित टीम में श्री राधेश्याम सउनि पुलिस थाना जेएनवीसी बीकानेर, श्री पूरनसिंह सउनि पुलिस थाना जेएनवीसी बीकनेर, श्री रोहिताश भारी हैड कानि 22 पुलिस थाना जेएनवीसी बीकानेर, श्री दीपक यादव हेड कानि साईबर सैल बीकानेर, श्री ओमप्रकाश कानि अभय कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेंटर बीकानेर, श्री भगवानसिह कानि अभय कमाण्ड कन्ट्रोल सेंटर बीकानेर,श्री रामवतार कानि 1712 पुलिस थाना जेएनवीसी बीकानेर, श्री प्रभुराम कानि 745 पुलिस थाना जेएनवीसी बीकानेर शामिल रहे।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!