बीकानेर । एसपी कावेंद्र सिंह सागर ने तबादला सूची जारी कर दी है। एसपी ने पुलिस निरीक्षक व उप निरीक्षक मिलाकर कुल 31 अफसरों के तबादले किए हैं।
सिटी के थानों की बात करें तो दिगपाल सिंह को सदर, विकास विश्नोई को नाल, महेश कुमार शिला को महिला थाना, विश्वजीत सिंह को कोटगेट, रमेश कुमार सर्वटा को साइबर, परमेश्वर सुथार को गंगाशहर, जसवीर कुमार को कोतवाली थानाधिकारी लगाया गया है। वहीं जितेन्द्र कुमार स्वामी को श्रीडूंगरगढ़, सुरेंद्र कुमार को खाजूवाला, चंद्रजीत सिंह भाटी को गजनेर, राकेश स्वामी को रणजीतपुरा, अमित कुमार स्वामी को नोखा थानाधिकारी लगाया है। इसके अतिरिक्त सुभाष बिजारणियां को अपराध सहायक, एसपी कार्यालय, समरवीर सिंह को प्रभारी जिला विशेष शाखा, जगदीश सिंह को रीडर अपराध शाखा, कविता पूनिया को संचित निरीक्षक रिजर्व लाइन पुलिस लगाया गया है। इसके अतिरिक्त कई पुलिस निरीक्षकों व उप निरीक्षकों को थानों में पोस्टिंग दी गई है।
Add Comment