NATIONAL NEWS

पुस्तक ‘मुद्दे’ के मुद्दों पर चर्चा आवश्यक : निंबाराम जी

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

पुस्तक ‘मुद्दे’ के मुद्दों पर चर्चा आवश्यक : निंबाराम जी
विश्वविद्यालय में कुलगुरु प्रोफेसर सोडाणी की किताब का हुआ विमोचन
एलन कोचिंग के निदेशक गोविंद माहेश्वरी और उद्यमी ताराचंद गोयल भी रहे मौजूद
कोटा। वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय के कुलगुरू प्रोफेसर कैलाश सोडाणी द्वारा लिखित पुस्तक ‘मुद्दे’ का विमोचन आरएसएस के क्षेत्रीय प्रचारक श्री निंबाराम जी द्वारा शुक्रवार को विश्वविद्यालय में किया गया। इस अवसर पर श्री निंबाराम जी ने कहा कि वास्तव में इस पुस्तक में प्रोफेसर सोडाणी ने जिन मुद्दों को उठाया है वे हमारे आसपास के हैं और हम उन बातों को अक्सर नजरअंदाज कर देते हैं, लेकिन अब वक्त आ गया है कि जिन पर चर्चा आवश्यक है। इस पुस्तक में प्रोफेसर सोडाणी ने 51 मुद्दों को उठाया है, जिनमें एक राष्ट्र-एक चुनाव, देश के आदरणीय टोल फ्री, वर्क फ्राम होम, चाय मुक्त भारत, शिक्षा में सुधार, विश्वविद्यालयों में भर्तियां, यूजीसी की कार्यप्रणाली के अलावा डिजिटल मीडिया, समय प्रबंधन, राजस्थान में पर्यटन, ऑनलाइन शिक्षण, महिलाओं, मजदूरों, मानवाधिकारों, अर्थव्यवस्था के अलावा हमारे-आपके आसपास होने वाली हलचलों से जुड़े मसले शामिल हैं। प्रोफेसर सोडाणी ने बताया कि इस पुस्तक के सम-सामयिक विषयों पर शोधकार्य भी कराया जा सकता है। पुस्तक विमोचन के मौके पर एलन कोचिंग के निदेशक डॉ. गोविंद माहेश्वरी, कोटा के जाने-माने उद्यमी श्री ताराचंद गोयल, श्रीमती शकुंतला सोडाणी, डीडीपीएस की निदेशक डॉ. सारिका मोहता, वीएमओयू के परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर बी. अरूण कुमार, मीडिया प्रभारी प्रोफेसर सुबोध कुमार, निदेशक शोध डॉ. क्षमता चौधरी, डॉ. अनुराधा दुबे, डॉ. आलोक चौहान, वित्त नियंत्रक महेश चंद मीणा, वीसी सचिव सोहनलाल शर्मा समेत अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!