GENERAL NEWS

पूर्व सरपंच रामस्वरूप का नवाचार : भ्रमण पथ के सेवादारों का किया सम्मान

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


बीकानेर। वरिष्ठ नागरिक भ्रमण पथ मैदान स्थित योग चौकी पर भ्रमण पथ पर दिन रात अपनी सेवाएं देने वाले सेवादारों के सम्मान की पहल करते हुए पूर्व सरपंच रामस्वरूप ने बताया कि सम्मान समारोह की अध्यक्षता बीकानेर जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया, इं सुनील कालानी के मुख्य आतिथ्य, इंजि मुकेश गुप्ता, नरेश मित्तल, जिनेन्द्र जैन के विशिष्ट आतिथ्य में वरिष्ठ नागरिक भ्रमण पथ मैदान में पेड़ों की सेवा, आम जन हेतु जल सेवा, पक्षी सेवा एवं योग सेवा आदि सामाजिक सेवा देने वाले राजेन्द्र सिंह राठौड़, सीडी सागर, राजेन्द्र शर्मा, नंद राम यादव, गोपाल झा, कालूराम पड़िहार,मगन लाल पंवार, एडवोकेट मोहन जाजड़ा, लालचंद हठीला, महेंद्र सिंह, विनोद जोशी , हेतराम, सुषमा यादव, रेणु शर्मा, मन्जू आदि का सम्मान किया गया । इस अवसर पर डॉ लालचंद बिश्नोई, पन्ना लाल हठीला, अनिल शर्मा, रामदेव खत्री, अनिल वर्मा, संतोष शर्मा, कैलाश प्रजापति, महेश शर्मा, कुसुम लता तंवर, लीजा, मनोज सोनी, श्रीमती कल्याणी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम संचालन योग साधक विनोद जोशी ने किया।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!