पेपर लीक मामले में ईडी की टीम ने 3 जिलों में 10 ठिकानों पर की छापेमारी, सुबह 4 बजे से चल रहा सर्च अभियान
राजस्थान में पेपर लीक मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छापेमारी की है। ईडी ने जयपुर, नागौर और भीलवाड़ा के 10 ठिकानों पर सर्च की कार्रवाई शुरू की। ईडी के अधिकारी जांच में जुटे हुए हैं और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों को सुरक्षा के लिए इस्तेमाल की जा रही है।
जयपुर : राजस्थान में पेपर लीक मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एक बार फिर छापेमारी की है। मंगलवार 17 अक्टूबर की सुबह 4 बजे ईडी की अलग अलग टीमों ने राजस्थान के तीन जिलों जयपुर, नागौर और भीलवाड़ा के 10 ठिकानों पर सर्च की कार्रवाई शुरू की। ईडी राजस्थान और दिल्ली मुख्यालय के करीब 150 अधिकारी जांच में जुटे हुए हैं। सुरक्षा के लिहाज से स्थानीय पुलिस की बजाय ईडी ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों को साथ ले रखा है।
पेपर खरीदने वालों के घरों तक पहुंच रही ईडीअब तक ईडी की कार्रवाई पेपर लीक माफियाओं के घरों तक थी लेकिन अब कोचिंग सेंटर मालिकों के साथ उन अभ्यर्थियों के घरों तक ईडी पहुंच गई है जिन्होंने पेपर खरीदे थे। माफियाओं ने हर अभ्यर्थी को 8 से 10 लाख रुपए में पेपर बेचा था। करीब 50 अभ्यर्थियों को पुलिस गिरफ्तार भी कर चुकी है। हालांकि सभी अभ्यर्थी जमानत पर छूट गए हैं। मंगलवार को ईडी ने कलाम कोचिंग के दफ्तर में सर्च की कार्रवाई की। साथ ही कोचिंग सेंटर के एक पार्टनर के घर पर दबिश दी। बताया जा रहा है यह पार्टनर खुद थर्ड ग्रेड टीचर है।
नागौर और डीडवाना के गांवों में पहुंची ईडीनागौर जिले के चकढाणी गांव निवासी यजवेन्द्र जांगिड़ के घर ईडी के अफसरों ने अलसुबह दबिश दी। बताया जा रहा है कि यजवेन्द्र पत्नी के नाम से कलाम कोचिंग का पार्टनर है। पिछले दिनों यजवेन्द्र जांगिड़ ने नागौर जिले के खजवाना गांव में 70 बीघा जमीन खरीदी थी। ईडी की टीमें अब लेन देन के सारे दस्तावेज जुटाकर उनका सत्यापन कराने में जुटी है। डीडवाना जिले के खारिया गांव में भी ईडी की टीम सर्च की कार्रवाई कर रही है।
डेपुटेशन पर जयपुर में तैनात है यजवेन्द्र जांगिड़चकढाणी के रहने वाले तृतीय श्रेणी शिक्षक यजवेन्द्र सिंह पुत्र खेताराम जांगिड़ की पोस्टिंग उसके गांव के पास ही खिंयास गांव के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में है लेकिन वह पिछले तीन साल से डेपुटेशन के तौर पर शाला दर्पण जयपुर में लगा हुआ है। यजवेन्द्र के पिता खेताराम भी शिक्षक हैं। वे चकढाणी के पास स्थित पुनास गांव में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सेवाएं दे रहे हैं।
पिछले दिनों भी ईडी ने जयपुर, जोधपुर और डूंगरपुर में की थी कार्रवाईकुछ दिन पहले ईडी की टीम ने जयपुर, जोधपुर और डूंगरपुर में सर्च की कार्रवाई की थी। इस दौरान कांग्रेस नेता दिनेश खोड़निया, उनके रिश्तेदार अशोक जैन और आरएलपी की नेता स्पर्धा चौधरी के ठिकानों पर तलाशी ली गई। ईडी ने यह कार्रवाई पेपर लीक के मास्टर माइंड बाबूलाल कटारा और भूपेंद्र सारण से हुई पूछताछ के बाद की थी। खोड़निया, जैन और चौधरी के ठिकानों पर हुई सर्च की कार्रवाई के दौरान ईडी ने कई संदिग्ध दस्तावेज जब्त किए। साथ ही करीब 24 लाख रुपए की नकदी भी जब्त की थी।
Add Comment