DEFENCE / PARAMILITARY / NATIONAL & INTERNATIONAL SECURITY AGENCY / FOREIGN AFFAIRS / MILITARY AFFAIRS

पोखरण में दिखेगी भारत के आत्मनिर्भरता की ताकत, तीनों सेना करेंगी जॉइंट एक्सरसाइज

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

Pokhran: पोखरण में दिखेगी भारत के आत्मनिर्भरता की ताकत, तीनों सेना करेंगी जॉइंट एक्सरसाइज

भारत-पाकिस्तान बॉर्डर के पास पोखरण में अगले हफ्ते भारत की ताकत दिखने वाली है। दरअसल भारत की तीनों सेना जॉइंट एक्सरसाइज करने वाली हैं। जिसमें पहली बार सभी स्वदेशी वेपन सिस्टम का इस्तेमाल किया जाएगा। इस एक्सरसाइज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होने वाले हैं। इस एक्सरसाइज का नाम ‘भारत शक्ति’ रखा गया है…

 

हाइलाइट्स

  • पोखरण में अगले हफ्ते दिखने वाली है भारत की ताकत
  • 12 मार्च को आर्मी, नेवी और एयरफोर्स करेगी जॉइंट एक्सरसाइज
  • इस एक्सरसाइज को दिया गया भारत शक्ति का नाम

नई दिल्ली : अगले हफ्ते भारत-पाकिस्तान बॉर्डर के पास पोखरण में भारत की रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की ताकत दिखेगी। पहली बार भारतीय सेना, नौसेना और वायुसेना की इस तरह की जॉइंट एक्सरसाइज हो रही है जिसमें सभी स्वदेशी प्लेटफॉर्म और वेपन सिस्टम का इस्तेमाल किया जाएगा। इस एक्सरसाइज को ‘भारत शक्ति’ नाम दिया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस जॉइंट एक्सरसाइज के गवाह बनेंगे। सूत्रों के मुताबिक इस एक्सरसाइज के जरिए दिखाया जाएगा कि कैसे युद्ध की स्थिति में आर्मी, नेवी और एयरफोर्स मिलकर काम करती है और कितनी तेजी से सेनाओं के बीच कॉर्डिनेशन होता है।

दिखेगी भारत की शक्ति

तीनों सेनाओं को मिलाकर इंटीग्रेटेड थिएटर कमांड बनाने की तैयारी भी चल रही है और इसका फाइनल स्वरूप तय होना बाकी है। ऐसे में तीनों सेनाओं का किस तरह से इंटीग्रेशन होता है और अलग अलग लोकेशन पर होने के बाद भी कैसे तेजी से कम्युनिकेशन होता है, यह सब ‘भारत शक्ति’ एक्सरसाइज में दिखाई देगा। भारत ने पिछले कुछ सालों में आत्मनिर्भरता पर काफी फोकस किया है और तीनों सेनाओं ने भी आत्मनिर्भरता की तरफ तेजी से कदम बढ़ाए हैं।

अब तक रक्षा मंत्रालय पॉजिटिव इंडिनाइजेशन की पांच लिस्ट जारी कर चुका है। यानी उन रक्षा उपकरणों की लिस्ट जो विदेश से नहीं लिए जाएंगे बल्कि स्वदेशी से ही खरीद होगी। यह भी तय किया गया कि रक्षा खरीद के लिए सभी कैटेगरी में कम से कम 50 परसेंट स्वदेशी कंटेंट होना चाहिए, जिसमें मटेरियल, कंपोनेंट, सॉफ्टवेयर शामिल हो सकता है, ये भारत में ही बने होने चाहिए। भारत शक्ति एक्सरसाइज में ड्रोन से लेकर रडार तक और फाइटर जेट से लेकर मिसाइल तक भारत की आत्मनिर्भरता की तरफ बढ़ते कदमों की कहानी कहेंगे।

तेजस हो सकता है एक्सरसाइज में शामिल

सूत्रों के मुताबिक एक्सरसाइज में इंडियन एयरफोर्स का तेजस फाइटर जेट भी शामिल रहेगा। यह पहला स्वदेशी लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इसमें उड़ान भर चुके हैं और कई देशों ने इसमें रुचि दिखाई है। एयरफोर्स का एडवांस लाइट हेलिकॉप्टर भी एक्सरसाइज का हिस्सा होगा। साथ ही एयरफोर्स का बेसिक ट्रेनर एयरक्राफ्ट एचटीटी-40 भी दिखाई देगा। इंडियन नेवी के पास मौजूद स्वदेशी प्लेटफॉर्म और वेपन सिस्टम भी एक्सरसाइज का हिस्सा होंगे। इसमें कुछ प्लेटफॉर्म पोखरण में मौजूद होंगे और कुछ दूर समंदर में मौजूद होंगे और तीनों सेनाओं के समन्वय के साथ कैसे युद्ध लड़ा जाता है यह दिखाएंगे। नेवी के लाइट वेट टॉरपीडो, मोबाइल एंटी ड्रोन सिस्टम, फायर फाइटिंग बोट भी दिखाई देगी। इंडियन आर्मी का सर्वत्र रडार सिस्टम से लेकर सारंग गन सिस्टम, पिनाका मल्टी बैरल रॉकेट लॉन्चर, ब्रह्मोस मिसाइल से लेकर ड्रोन डिटेक्शन सिस्टम भी एक्सरसाइज का हिस्सा होगा। सूत्रों के मुताबिक एक्सरसाइज में रोबोटिक म्यूल (रोबोटिक खच्चर) भी दिखाई देगा।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!