*प्रदेश में घूसखोरों पर लगातार कसता जा ACB का शिकंजा*आज ACB ने जालोर और जयपुर में की बड़ी कार्रवाई, जालोर में सेंट्रल GST अधीक्षक श्योराम मीणा एक लाख की घूस लेते ट्रैप, रजिस्ट्रेशन रिओपन करने की एवज में मांग रहा था 2 लाख की रिश्वत, एक पेट्रोल पंप के कार्मिक को भी ACB लिया हिरासत में, परिवादी ने पंप कार्मिक को दी थी रिश्वत राशि, हालांकि पंप कार्मिक ने पंप मालिक के कहने पर ली थी राशि, पंप कार्मिक को नहीं थी रिश्वत राशि की जानकारी, वहीं जयपुर ग्रेटर नगर निगम में संविदाकर्मी को किया ट्रैप, UD टैक्स से जुड़े प्रकरण में 9000 रुपए की रिश्वत लेते दबोचा

Add Comment