NATIONAL NEWS

प्रधानमंत्री मोदी आज दो बार बीकानेर आएंगे, 20 को वापस आकर रोड शो करेंगे ! पढ़े ख़बर

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

प्रधानमंत्री मोदी आज दो बार बीकानेर आएंगे, 20 को वापस आकर रोड शो करेंगे

एयरपोर्ट पर उतरकर हैलिकॉप्टर से नागौर जाएंगे, वापसी भी यहीं से करेंगे
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा भी राजस्थान में 

बीकानेर।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी यूं तो 20 नवंबर को बीकनेर में रोड-शो करेंगे जिसके लिए भाजपा आज रूट तय कर प्रशासन को बताएगी लेकिन इससे पहले आज यानी शनिवार को पीएम दो बार बीकानेर आएंगे और यहां चुनिंदा नेता-प्रतिनिधि उनका स्वागत करेंगे।
दरअसल प्रधानमंत्री मोदी आज नागौर दौरे पर रहेंगे। वहां से खरनाल तेजाजी मंदिर जाएंगे। नागौर में आमसभा संबोधित करेंगे। नागौर जाने के लिए वे बीकानेर एयरपोर्ट पर उतरेंगे और यहां से हैलिकॉप्टर के जरिये जाएंगे। दोपहर लगभग दो बजे उनका प्लेन बीकानेर मे लैंड करेगा। इस दौरान बीकानेर के चुनिंदा नेता-प्रतिनिधि उनका स्वागत करेंगे। यहां से वे हैलिकॉप्टर के जरिये सीधे नागौर चले जाएंगे। इसी तरह वापसी में शाम को वापस हैलिकॉप्टर से बीकानेर आएंगे और यहां से प्लेन में जाएंगे। ऐसे में एक दिन में दो बार बीकानेर आने के बाद भी वे बीकानेर में न रोड-शो करेंगे न सभा को संबोधित करेंगे। एक दिन बाद वापस यहां रोड-शो करने आएंगे।

पीएम नरेंद्र मोदी व नड्डा आज राज्य में कई सभाएं करेंगे

दरअसल भाजपा के स्टार प्रचारक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजस्थान के चुनावी दौरे पर आयेंगे। वे जाटलेंड नागौर व भरतपुर में चुनावी सभा करेंगे और नागौर जिले की 10 सीटों को साधने का काम करेंगे। नागौर से ज्योति मिर्धा चुनाव लड़ रही है, जो हाल ही में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आई थी।
पीएम मोदी सुबह भरतपुर से अपने दौरे की शुरुआत करेंगे। वहां सभा करने के बाद वे नागौर आयेंगे। भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा भी राजस्थान दौरे पर रहेंगे। वे पीपाड़ सिटी, ओसियां, जैसलमेर, जोधपुर में सभाओं को संबोधित करेंगे।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!