NATIONAL NEWS

प्रशासन गांवों एवं शहरों के संग अभियान से आमजन की समस्याओं का हो सकेगा त्वरित समाधान -मुख्यमंत्री::मुख्यमंत्री ने सीकर के गारिण्डा में किया प्रशासन गांवों के संग अभियान का निरीक्षण

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


जयपुर, 29 अक्टूबर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने कहा कि प्रदेश में 2 अक्टूबर से चलाये जा रहे प्रशासन गांवों एवं शहरों के संग अभियान से आमजन की समस्याओं का समाधान त्वरित गति से हो सकेगा। उन्होंने कहा कि अभियान की सफलता की जिम्मेदारी अभियान से जुड़े सभी 22 विभागों के अधिकारियों पर है। प्रत्येक विभाग के अधिकारी पूर्ण गंभीरता के साथ अभियान को सफल बनाएं।

श्री गहलोत शुक्रवार को सीकर जिले की फतेहपुर पंचायत समिति के गारिण्डा ग्राम में प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत आयोजित शिविर का निरीक्षण कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जनता का आशीर्वाद और प्रेम हमें सुशासन के लिए प्रेरित करता है। हमारा कत्र्तव्य है कि हम समर्पण भाव के साथ जनता की सेवा करें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस कैम्प के माध्यम से नामान्तरण खोलने, बंटवारे, खातों का शुद्धिकरण, आबादी विस्तार, आपसी सहमति से खाते विभाजन, रास्ते के विवाद जैसे महत्वपूर्ण काम हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि अभियान के तहत सीकर जिले में अच्छा काम हो रहा है। इस अवसर पर उन्होंने पूर्व विधायक भंवरू खां को याद किया और कहा कि उन्होंने आपके क्षेत्र की अच्छी तरह से पैरवी की। उन्होंने कहा कि जब-जब भी कलम चली तो मैंने फतेहपुर का विशेष ध्यान रखा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना का जैसा प्रबंधन राजस्थान में हुआ उसकी सराहना देश-दुनिया में हो रही है। अब चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना के तहत आमजन का 5 लाख रूपये का बीमा करवाया जा रहा है। इस योजना के तहत भर्ती मरीजों को कैशलेस उपचार की सुविधा मिल रही है।

सरकार ने किसानों के कर्ज माफ किये हैं। अगले साल किसानों के लिए अलग से बजट ला रहे है। राजस्थान में हमारी सरकार ने इंग्लिश मीडियम के स्कूल खोले हैैं। हमने तय किया है कि जहां 5 हजार की आबादी होगी, वहां ये स्कूल खोल दिये जायेंगे। हमारी सरकार ने 123 नए कॉलेज खोले हैं, इनमें 33 कॉलेज महिलाओं के लिए हैं। इस अवसर पर उन्होंने गारिण्डा पीएचसी को सीएचसी में क्रमोन्नत करने की घोषणा की।

शिक्षा राज्यमंत्री श्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा कि राज्य सरकार ने आम जनता को सुशासन दिया। प्रदेश में अंग्रेजी माध्यम की स्कूलें खोलीं। प्रदेश के किसानों के कर्ज माफ किए। उन्होंने कहा कि सरकार गरीब को गणेश मानकर काम कर रही है।

कार्यक्रम को फतेहपुर विधायक श्री हाकम अली ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर तकनीकी शिक्षा राज्यमंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग, विधायक श्री सुरेश मोदी, श्री महादेव सिंह खण्डेला, नगर परिषद सभापति श्री जीवण खां, जिले के प्रभारी सचिव श्री दिनेश कुमार, सीकर जिला कलेक्टर श्री अविचल चतुर्वेदी सहित अन्य अधिकारी एवं जन प्रतिनिधि उपस्थित थे।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!