
आज करीब 30 प्रशिक्षु IRS अधिकारी आ रहे 3 दिन के दौरे पर, नारकोटिक्स दफ्तर, अफीम फसल और नीमच अफीम फैक्ट्री जाएंगे सभी, ऑफिस ट्रेनिंग, फील्ड विजिट और नीमच फैक्ट्री देखेंगे सभी प्रशिक्षु IRS, प्रमुख अफीम उत्पादन क्षेत्र के रूम में है चित्तौड़गढ़ जिले के पहचान, हर साल फरवरी माह में चित्तौड़गढ़ विजिट के लिए आते है IRS, आज नारकोटिक्स दफ्तर में देखेंगे कार्यप्रणाली, कल अफीम खेतों तक पहुंचकर जानेंगे अफीम उत्पादन की प्रक्रिया, आज गुरुवार को म.प्र. के नीमच में स्थित अफीम फैक्ट्री का करेंगे विजिट
Add Comment