कोटा | वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित प्री डीएलएड परीक्षा में अंतिम तारीख तक लगभग छः लाख पांच हज़ार आवेदन प्राप्त हुए| आयोजन समिति के द्वारा लिए निर्णय में इन अभ्यर्थियों की परीक्षा को दो शिफ्ट में कराया जाएगा|एक जून को आयोजित होने वाली इस परीक्षा की पहली पारी सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे और दूसरी पारी अपराह्न 2.30बजे से शाम 5.30 बजे रहेगी|समन्वयक डॉ रवि गुप्ता ने बताया कि समिति ने परीक्षा की सुचिता तथा बेहतर निगरानी को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया|6लाख पांच हजार आवेदनों में से लगभग 4 लाख 17 हज़ार पांच सौ महिला व एक लाख 87 हजार 500 पुरुष अभ्यर्थी हैं| 18 हज़ार एक सौ अभ्यर्थियों ने अंग्रेजी में प्रश्न पत्र चाहा हैं जो कुल आवेदनों का तीन प्रतिशत से भी कम हैं| 41 जिलों में होने वाली इस परीक्षा में सबसे अधिक 44 हज़ार ने जयपुर को परीक्षा केंद्र जबकि सबसे कम लगभग चार हज़ार ने खैरथल तिजारा को केंद्र के रूप में चुना है|सह समन्वयक डॉ संदीप हुड्डा ने बताया कि जिला समन्वयकों से प्राप्त परीक्षा केंद्रों की जानकारी अनुसार उनका आवंटन किया जा रहा हैं|पांच हज़ार सात सौ अभ्यर्थियों ने भरे हुए ऑनलाइन फॉर्म में त्रुटि सुधार के लिए आवेदन किया हैं |
Add Comment