बीकानेर। वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित प्री डी. एल. एड. परीक्षा 2024 में प्रवेश से वंचित रहे अभ्यर्थियों को काउंसलिंग राशि के रिफंड हेतु आवेदन करने का अंतिम अवसर दिया जा रहा है | समन्वयक डॉ. रवि गुप्ता ने बताया कि पात्र कुल 117793 अभ्यर्थियों में से 108889 ने रिफंड हेतु आवेदन किया था | शेष रहे अभ्यर्थियों 8904 को बार बार SMS तथा अन्य माध्यमो से सूचित करने के उपरान्त भी अभी तक आवेदन प्राप्त नहीं हुए है | रिफंड प्रभारी चक्रधर वर्मा ने बताया कि अभ्यर्थी हित को दृष्टिगोचर रखते हुए एक अंतिम अवसर 19 फरवरी से 28 फरवरी के मध्य और प्रदान करने का निर्णय आयोजन समिति द्वारा लिया गया है | शेष अभ्यर्थियों को E-mail पर भी सूचना भेजी जायेगी | सह-समन्वयक डॉ. संदीप हुड्डा ने अवगत कराया कि जिन अभ्यर्थियों को आवेदन करने के उपरान्त भी आज दिनांक तक भुगतान प्राप्त नहीं हुआ है वह अभ्यर्थी वेबसाईट पर रीफंड स्टेटस जांच कर अपनी अथवा माता – पिता का ही बैंक जानकारी को अपडेट करे | रिफंड आवेदन करने में किसी भी प्रकार की समस्या होने पर प्री डी. एल. एड. कार्यालय में दूरभाष या E-mail पर संपर्क करे |
Add Comment