प्री.बी.पी.एड./ प्री.एम.पी.एड.-2024 की काउंसलिंग हेतु महाविद्यालय में रिपोर्ट की तिथि 23.11.2024 तक बढ़ाई
कोटा । प्री.बी.पी.एड./प्री.एम.पी.एड. कार्यालय से जारी विज्ञप्ति में समन्वयक डॉ. कपिल गौतम ने बताया कि दिनांक 21-11-2024 तक प्री.बी.पी.एड. के 1815 अभ्यर्थियों ने फीस जमा कर दी है तथा प्री.एम.पी.एड. के 259 अभ्यर्थियों ने फीस जमा कर दी है । अभ्यर्थियों के हित को ध्यान में रखते हुए अभ्यर्थियों द्वारा महाविद्यालय में रिपोर्ट एवं महाविद्यालयों द्वारा प्रवेश को अधिकृत पोर्टल पर ऑनलाईन सत्यापन की तिथि को दिनांक 23-11-2024 तक बढ़ा दिया गया है । महाविद्यालय में रिपोर्ट हेतु प्रथम काउंसलिंग के अभ्यर्थियों के लिए यह अंतिम अवसर है ।
Add Comment