प्रेम-प्रसंग से जुड़ा मामला : महाजन थाना क्षेत्र के जसवंतसर गांव की घटना– पुलिस ने पांच जनों को किया राउंडअप, आठ के खिलाफ मामला दर्ज
लाठियों से पीट-पीट कर युवक की हत्या
बीकानेर. महाजन. प्रेम-प्रसंग में महाजन थाना क्षेत्र के जसवंतसर गांव में सोमवार अलसुबह लाठियों से पीट-पीट कर एक युवक की हत्या कर दी गई। एक अन्य युवक घटना में घायल हो गया, जिसे बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) दीपक शर्मा ने बताया कि लूणकरनसर के खोखराणा निवासी जाकिर (25) पुत्र बाबू खां का जसवंतसर गांव में एक युवती से प्रेम-प्रसंग चल रहा था।
रविवार आधी रात बाद वह अपने साथी रोझां निवासी सुभान खां के साथ कार में युवती से मिलने पहुंचा। युवती से मिलने के बाद लौटते वक्त युवती के घरवालों ने उन्हें बीच-रास्ते में रोक कर लाठियों से पिटाई शुरू कर दी, जिससे जाकिर एवं सुभान गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस दोनों को महाजन सीएचसी लेकर पहुंची, जहां चिकित्सकों ने जाकिर को मृत घोषित कर दिया।
पीछा कर रुकवाया और मरने तक पीटते रहे
जाकिर ट्रक चलाता था। रविवार रात उसने अपने दोस्त सुभान को अरजनसर बुलाया। जाकिर ने जसवंतसर निवासी युवती से मोबाइल पर बात की। वह करीब एक-डेढ़ घंटे तक युवती के साथ रहा। घरवाले अलसुबह उठे तो युवती गायब थी।
उन्होंने उसकी तलाश की लेकिन नहीं मिली। बादमें जब युवती घर पहुंची तो उसने पूरी बात बताई। इस पर युवती के घरवालों ने तत्काल जाकिर की कार का पीछा किया। उन्हाेंने गांव के बाहर कार को रुकवा लिया।
कार से बाहर निकाल कर जाकिर व सुभान पर लाठियों से ताबड़तोड़ वार किए। जाकिर को लाठियों से तब तक पीटते रहे जब तक उसकी मौत नहीं हो गई।
एसपी पहुंची मौके पर, तीन घंटे में ही पांच राउंडअप
वारदात की सूचना पर एएसपी ग्रामीण दीपक शर्मा, सीओ लूणकरनसर नोपाराम भाकर के अलावा पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम जसवंतसर गांव पहुंची। उन्होंने घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस अधीक्षक ने आरोपियों की धरपकड़ के लिए दो टीमों का गठन किया। पुलिस ने वारदात के तीन घंटे बाद ही पांच आरोपियों को राउंडअप कर लिया।
आठ के खिलाफ मामला दर्ज
लूणकरणसर सीओ नोपाराम भाखर ने बताया कि मामले में घायल सुभान खां के पर्चा बयान पर जसवंतसर निवासी बाबूलाल, भागीरथ, लालचंद, विनोद, राजूराम, खेतपाल, अकबर, जगदीश व सात अन्य आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
घायल सुभान खां के अनुसार मृतक जाकिर ने उसे कहा कि जसवंतसर में डंपर के पैसे बाकी है। पैसे लाने है इसलिए मेरे साथ चलो। जब वह दोनों कार से जसवंतसर पहुंचे तो जाकिर ने किसी को फोन किया। बाद में एक लड़की आई व जाकिर से मिली। लड़की को वापस छोड़कर आते समय उन पर हमला किया गया। पुलिस ने कार कब्जे में ले ली है।
गांव में अतिरिक्त जाब्ता तैनात
घटना की जानकारी पर जिले के प्रशासनिक अधिकारी सहित लूणकरनसर उपखण्ड अधिकारी संजीव वर्मा, तहसीलदार रामनाथ शर्मा, उपतहसीलदार मदन सिंह यादव भी मौके पर पहुंचे। गांव में पुलिस ने एहतियात के तौर पर अतिरिक्त जाब्ता तैनात किया।
प्रेमप्रसंग में हत्या
प्रेम-प्रसंग के चलते जाकिर की हत्या की गई है। पांच आरोपियों को राउंडअप कर लिया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है। घायल युवक के पर्चा बयान पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है।
तेजस्वनी गौतम, पुलिस अधीक्षक
Add Comment