NATIONAL NEWS

प्लाटून युद्ध अभ्यास, इन्फैंट्री कॉम्बैट व्हीकल (आईसीवी) और विभिन्न हथियारों से गोलीबारी के बीच भारत-सऊदी अरब संयुक्त सैन्य अभ्यास “सदा तनसीक” अपने आखिर चरण में ! देखे तस्वीरे और वीडियो

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

भारत-सऊदी अरब संयुक्त सैन्य अभ्यास राजस्थान के महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में सफलतापूर्वक संपन्न

भारतीय सेना और रॉयल सऊदी लैंड फोर्स के बीच ‘सदा तनसीक’ नामक पहला संयुक्त सैन्य अभ्यास 08 फरवरी 2024 को महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में सफलतापूर्वक पूरा हुआ।
यह सैन्य अभ्यास 29 जनवरी से 09 फरवरी 24 तक चला, इस 12 दिनों के संयुक्त अभ्यास का उद्देश्य दोनों सेनाओं के बीच अंतरसंचालनीयता हासिल करना और संयुक्त राष्ट्र के आदेश के तहत परिचालन प्रक्रियाओं और युद्ध अभ्यासों से एक-दूसरे को परिचित कराना था । इस संयुक्त अभ्यास में भारत की ब्रिगेड ऑफ गार्ड्स रेजिमेंट की 20 वीं बटालियन के 45 सैनिक और सऊदी अरब की रॉयल सऊदी लैंड फोर्स के 45 सैनिकों का समूह शामिल था ।


यह अभ्यास दो चरणों में आयोजित किया गया । पहला चरण युद्ध कंडीशनिंग और सामरिक प्रशिक्षण पर केंद्रित था। दूसरे चरण का समापन शारीरिक अभ्यास और संयुक्त रूप से वेलिडेशन फेज़ में हुआ। दोनों टुकड़ियों ने संयुक्त रूप से वेलिडेशन चरण में भाग लिया जिसमें अस्थायी ऑपरेटिंग बेस का निर्माण, एक खुफिया, निगरानी और टोही (आईएसआर) ग्रिड की स्थापना, मोबाइल वाहन चेक पोस्ट की स्थापना, शत्रुतापूर्ण गांव में घेरा और खोज अभियान चलना, हेलीबोर्न ऑपरेशन, हाउस इंटरवेंशन ड्रिल और बंधक बचाव शामिल थे। वेलिडेशन चरण में प्लाटून युद्ध अभ्यास भी देखा गया जिसमें इन्फैंट्री कॉम्बैट व्हीकल (आईसीवी) और विभिन्न हथियारों से गोलीबारी की गई। यह अभ्यास भारत और सऊदी अरब के बीच संबंधों को मजबूत करने और दो महान देशों के बीच रणनीतिक संबंध बनाने के लिए अग्रदूत साबित हुआ है।


इस संयुक्त अभ्यास का समापन समारोह 09 फरवरी 24 को आयोजित किया जाएगा जिसमे उत्कृष्ट सैनिकों को सम्मानित करने और दोनों टुकड़ियों द्वारा सीखे गए अभ्यासों पर आदान प्रदान करने का अवसर प्राप्त होगा। अभ्यास के दौरान दोनों सेनाओं ने बहुमूल्य युद्ध अनुभव और युद्ध कौशल्य को साझा किया। प्रशिक्षण के अलावा, दोनों दलों ने मैत्रीपूर्ण क्रिकेट, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल और रस्साकशी मैचों सहित पढ़ाई के कई अतिरिक्त गतिविधियों में भी भाग लिया। यह अभ्यास दोनों देशों के बीच अच्छे संबंध बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण सफर था ।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!