जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनावों को लेकर एक्जिट पोल की बाढ़ के बाद अब फलौदी-नोखा के सट्टा बाजार ने भी आंकड़े जारी (Whose government is being formed?) कर दिए है. इन आंकड़ों में कितनी सच्चाई है. राजस्थान के रण में कौन विजयी होगा, इसका फैसला तो 3 दिसंबर को सबके सामने आ ही जाएगा. ऐसे में भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टियों के नेता अपनी सरकार सत्ता में आने के दावे कर रहे हैं.
इंटेलीजेंस के अफसरों का सर्वे
वहीं, इंटेलीजेंस के अफसरों द्वारा तैयार की गई गोपनीय रिपोर्ट में सामने आया कि भाजपा व कांग्रेस दोनों ही पार्टियों को पूर्ण बहुमत नहीं मिलने जा रहा है. इस बार सरकार गठबंधन से बनेगी. रिपोर्ट के अनुसार, भाजपा को 90 से 95 सीटों पर जीत मिलेगी. जबकि कांग्रेस को 85 से 90 सीटों पर जीत मिल (Whose government is being formed?) सकती है. यानि इस बार 199 विधानसभा सीटों पर 20 तीसरे मोर्चे के या निर्दलीय प्रत्याशी जीतेंगे. जिनके सहयोग से दोनों में से एक पार्टी सरकार बनाएगी.
इंटेलीजेंस रिपोर्ट के अनुसार…
भाजपा 90-95
कांग्रेस 85-90
हालांकि हर बार विधानसभा चुनावों के दौरान इंटेलीजेंस शाखा के अधिकारियों द्वारा जो रिपोर्ट तैयार की जाती है, उस रिपोर्ट की हकीकत परिणाम से पहले कुछ अलग होती है और परिणाम के बाद में कुछ अलग ही हार-जीत का अंतर सामने आता है.
सट्टा बाजार के आंकड़े
इधर, सट्टा बाजार के ट्रेंड के मुताबिक, प्रदेश में भाजपा 120 सीटें हासिल कर सकती है व कांग्रेस को 60 से भी कम सीटें मिल दिख रही है. फलोदी सट्टा बाजार की मानें तो प्रदेश में भाजपा को 120 से 130 सीटों पर जीत मिलेगी. भाजपा ही पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी.
सटोरियों का दावा है कि कांग्रेस को इस बार 60 सीटों से कम पर जीत मिलेगी. यानि पिछले विधानसभा चुनावों के मुकाबले इस बार कांग्रेस को 41 सीटों पर हार का सामना करना पड़ेगा.
सट्टा बाजार के अनुसार…
भाजपा 120-130
कांग्रेस 50-60
Add Comment