फाजिल्का में भारत-पाक सीमा पर मिला ड्रोन:2 किलो हेरोइन बरामद; BSF ने एरिया सील कर चलाया सर्च ऑपरेशन







पंजाब के फाजिल्का में भारत-पाक बॉर्डर के गांव जोधा भैणी में BSF ने एक ड्रोन बरामद किया है। पाकिस्तान में बैठे तस्करों ने ड्रोन के माध्यम से हेरोइन भेजी थी, लेकिन BSF ने सप्लाई से पहले ही हेरोइन की खेप को पकड़ लिया। बीएसएफ के जवानों ने 2 किलो हेरोइन बरामद की है।
नीले रंग का लिफाफा भी हुआ बरामद
जानकारी के अनुसार बीएसएफ की टीम को सूचना मिली कि गांव जोधा भैणी में एक ड्रोन गिरा पड़ा है, जिस पर उन्होंने मौके पर जाकर देखा तो पाया कि ड्रोन के साथ दो पैकेट बंधे हुए थे, जिनमें हेरोइन भरी हुई थी। इसके अलावा एक नीले रंग का लिफाफा नुमा वस्तु भी मिली। सूचना मिलते ही बीएसएफ के DIG VP बडोला मौके पर पहुंचे और सारे एरिया को सील करवाते हुए सर्च अभियान शुरू कर दिया।
बीएसएफ 52 बटालियन के जवानों ने DGI मैट्रिक्स 300 RTK ड्रोन बरामद किया। फिलहाल बीएसएफ और पंजाब पुलिस द्वारा सीमावर्ती क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन जारी है।









Add Comment