फायरिंग से दहला जयपुर, सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की गोली मारकर हत्या! कुछ दिन पहले लॉरेस विश्नोई गैंग से मिली थी धमकी
जयपुर। राजधानी जयपुर में श्रीराष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रदेशाध्यक्ष पर फायरिंग करने का मामला सामने आया है। करणी सेना के प्रदेशाध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को अज्ञात बदमाशों ने गोली मारी है। लेकिन अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि फायरिंग करने वाला शख्स कौन था। बतया जा रहा है कि राजपूत करणी सेना के नेता सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई है।
आखिर किस रंजिश के तहत सुखदेव सिंह गोगामेड़ी पर फायरिंग की गई है। फिलहाल सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को मेट्रो मास अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है। मामले को लेकर पुलिस भी एक्शन मोड पर आ गई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच में जुट गई है।
पुलिस के अनुसार, श्याम नगर जनपथ पर सुखदेव सिंह गोगामेड़ी मंगलवार दोपहर करीब 1:45 बजे घर के बाहर खड़े थे। इसी दौरान स्कूटी पर दो बदमाश आए। बदमाशों ने गोगामेड़ी पर दो राउंड फायर किए। सूचना पर श्याम नगर पुलिस मौके पर पहुंची।
बता दें सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को लॉरेस विश्नोई गैंग के संपत नेहरा ने पूर्व में धमकी दी थी। मामले को लेकर जयपुर पुलिस को ज्ञापन दिया था।
Add Comment