WORLD NEWS DEFENCE / PARAMILITARY / NATIONAL & INTERNATIONAL SECURITY AGENCY / FOREIGN AFFAIRS / MILITARY AFFAIRS

फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रों जयपुर पहुंचे:CM भजनलाल और विदेश मंत्री जयशंकर ने रिसीव किया; शाम को PM मोदी के साथ रोड शो करेंगे

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रों जयपुर पहुंचे:CM भजनलाल और विदेश मंत्री जयशंकर ने रिसीव किया; शाम को PM मोदी के साथ रोड शो करेंगे

जयपुर

फुटेज में राजस्थान के CM भजनलाल और विदेश मंत्री जयशंकर मैक्रों को रिसीव करते दिख रहे हैं। - Dainik Bhaskar

फुटेज में राजस्थान के CM भजनलाल और विदेश मंत्री जयशंकर मैक्रों को रिसीव करते दिख रहे हैं।

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों 2 दिन के राजकीय दौरे पर भारत आए हैं। मैक्रों पेरिस से दिल्ली न जाकर सीधे जयपुर पहुंचे हैं। यहां वे सबसे पहले आमेर किला जाएंगे। वे भारतीय कारीगरों और छात्रों से बातचीत करेंगे।

PM मोदी साढ़े चार बजे जयपुर पहुंचेंगे। वो जंतर-मंतर पर मैक्रों का स्वागत करेंगे। यहां से दोनों नेता रोड शो करेंगे। इसके बाद वे हवा महल के सामने चाय पर चर्चा भी करेंगे। रामबाग होटल में दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय वार्ता होगी। मैक्रों रात में दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

लाइव अपडेट्स

8 मिनट पहले

विदेश मंत्री जयशंकर के साथ राजस्थान के CM-गवर्नर भी एयरपोर्ट पहुंचे

विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और गवर्नर कलराज मिश्र भी फ्रांसीसी राष्ट्रपति को रिसीव करने पहुंचे थे।

15 मिनट पहले

मैक्रों का काफिला आमेर किले के लिए रवाना

मैक्रों का काफिला जयपुर एयरपोर्ट से रवाना हो चुका है। वे सीधा आमेर किला जाएंगे। यहां करीब 2 घंटे का वक्त गुजारेंगे। शाम करीब 4:30 बजे PM मोदी जयपुर एयरपोर्ट पर उतरेंगे।

मोदी-मैक्रों शाम को सिल्वर रंग की ओपन जीप से रोड शो करेंगे। इसमें रेड कारपेट बिछा हुआ है। ओपन जीप को सुरक्षा अधिकारियों की देखरेख में जंतर मंतर पहुंचाया गया है।

25 मिनट पहले

अल्बर्ट हॉल में मैक्रों के सामने परफॉर्म करेंगे लोक कलाकार

तस्वीर में इंटरनेशनल मस्क म्यूजिकल ग्रुप के कलाकार दिख रहे हैं।

तस्वीर में इंटरनेशनल मस्क म्यूजिकल ग्रुप के कलाकार दिख रहे हैं।

फ्रांस के राष्ट्रपति के स्वागत में जयपुर के अल्बर्ट हॉल पर राजस्थानी लोक कलाकार “काल्यो कूद पड़ा मेला में” गाने पर परफॉर्म कर रहे है।इंटरनेशनल मस्क म्यूजिकल ग्रुप के कलाकार भी मैक्रों के सामने जंतर मंतर पर प्रस्तुति देंगे।

37 मिनट पहले

फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों जयपुर पहुंचे

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों 2 दिन के राजकीय दौरे पर भारत पहुंच चुके हैं। वे जयपुर एयरपोर्ट से जवाहरलाल नेहरू मार्ग होते हुए न्यू गेट पहुंचेंगे। इसके बाद चौड़ रास्ता से त्रिपोलिया होते हुए मैक्रों आमेर किला जाएंगे।

इसके लिए चौड़ा रास्ता में आम लोगों की आवाजाही को बंद कर दिया गया है। पुलिसकर्मियों को चप्पे-चप्पे पर तैनात किया गया है।

53 मिनट पहले

गणतंत्र दिवस में छठी बार शामिल होंगे कोई फ्रांसीसी राष्ट्रपति

01:50 PM25 जनवरी 2024

सुरक्षा के लिए 15 IPS अफसर, 20 से ज्यादा RPS और 3 हजार पुलिसकर्मी तैनात

जयपुर एयरपोर्ट से आमेर तक के हिस्से में बड़ी संख्या में जयपुर पुलिस को तैनात किया गया है। PM की सुरक्षा में करीब 15 IPS अफसर मौजूद हैं। वहीं 20 से ज्यादा RPS अफसरों को भी तैनात किया गया है। इसके अलावा शहर भर में करीब 3 हजार पुलिसकर्मी की ड्यूटी लगाई गई है।

01:44 PM25 जनवरी 2024

जंतर मंतर पर मयूर रास देखेंगे मैक्रों

जंतर मंतर पर भारतीय कला संस्थान से कलाकर आए हैं। वे यहां मैक्रों के सामने फूलों की होली और मयूर रास का प्रदर्शन करेंगे। साथ ही राजस्थान के लोक कलाकार भी पहुंचे हैं।

01:40 PM25 जनवरी 2024

हवा महल पर कर सकते हैं शॉपिंग

मोदी और मैक्रों हवा महल के सामने फोटो सेशन कराएंगे। दोनों नेता यहां बैठकर चाय भी पीएंगे। इसके लिए जयपुर की साहू चाय का स्टॉल यहां लगाया गया है। साथ ही शहर की मशहूर ब्लू पॉटरी और हैंडिक्राफ्ट की दुकान पर दोनों राष्ट्राध्यक्ष शॉपिंग भी कर सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मैक्रों इस दौरान भीम ऐप से पेमेंट करेंगे।

01:28 PM25 जनवरी 2024

जयपुर में मैक्रों का मिनट टू मिनट कार्यक्रम

01:20 PM25 जनवरी 2024

फ्रांसीसी राष्ट्रपति के स्वागत में लगे मोदी-मैक्रों के पोस्टर

फ्रांस के राष्ट्रपति के जयपुर पहुंचने से पहले पूरे शहर में PM मोदी और मैक्रों के पोस्टर लग हुए हैं।

01:00 PM25 जनवरी 2024

जिन हेरिटेज इमारतों का दौरा करेंगे मोदी-मैक्रों, उनके बारे में जानिए…

12:50 PM25 जनवरी 2024

हवामहल पर फोटो सेशन के लिए खास तैयारी…

हवामहल पर मोदी-मैक्रों के फोटो सेशन के लिए एक मंच तैयार किया गया है।

हवामहल पर मोदी-मैक्रों के फोटो सेशन के लिए एक मंच तैयार किया गया है।

12:47 PM25 जनवरी 2024

एयरपोर्ट से सांगानेरी गेट तक 20 हजार बच्चे मानव श्रृंखला बनाएंगे

पीएम मोदी और फ्रांसीसी राष्ट्रपति के स्वागत में एयरपोर्ट से सांगानेरी गेट तक 20 हजार बच्चे मानव श्रृंखला बनाएंगे। इसके लिए शिक्षा विभाग ने शिक्षकों की ड्यूटी लगाई है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!