जयपुर। डॉ. अदिति खंडेवाल यूट्यूबर और फ़ाउंडर फ़्लोरा फ़्रेंज़ी – ए प्लांट बुटीक ने जेकेके में ‘आर्ट ऑफ़ बोन्साई’ पर 1 दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन किया। यह एक पूरे दिन का कार्यक्रम था जहां जयपुर के प्रसिद्ध बोन्साई कलाकार श्री फहाद मलिक ने शुरुआती लोगों को एक पौधे को बोन्साई में बदलने की मूल बातें प्रदर्शित कीं। आयोजक डॉ. अदिति ने बताया कि कार्यशाला अपनी तरह की अनूठी थी क्योंकि इस कार्यशाला में आयोजकों ने प्रतिभागियों को पौधे, उपकरण, तार, दोपहर का भोजन और हाई टी सहित सब कुछ प्रदान किया, इसलिए प्रतिभागियों को कुछ नहीं करना पड़ा, केवल कार्यशाला में उपस्थित होना पड़ा। आयोजकों ने यह भी कहा कि वे भविष्य में इस तरह की और कार्यशालाएं आयोजित करते रहेंगे। बोन्साई पर एडवांस क्लास फरवरी में होगी।


Add Comment