GENERAL NEWS

बच्चों की नींव को मजबूत करने के उद्देश्य के साथ बाल संस्कार शिविर का समापन : अध्यक्ष नरेश खत्री (छाबड़ा)

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

भारत विकास परिषद्,का 63वां स्थापना दिवस (62वीं वर्षगांठ) के उपलक्ष्य में बीकाणा इकाई के द्वारा मुरलीधर व्यास कॉलोनी में हो रहा तीन दिवसीय बाल संस्कार शिविर का समापन हुआ।

भारत विकास परिषद, बीकाणा इकाई अध्यक्ष नरेश खत्री (छाबड़ा) ने बताया कि बच्चों की नींव को मजबूत करने के लिए, पोषण, शारीरिक गतिविधि, पर्याप्त नींद, और सकारात्मक मानसिक वातावरण बहुत महत्वपूर्ण हैं। बीकाणा इकाई अध्यक्ष नरेश खत्री (छाबड़ा) के अनुसार माता-पिता को अपने बच्चों के साथ भावनात्मक रूप से जुड़े रहना चाहिए और उन्हें सुरक्षित और सहायक वातावरण प्रदान करना चाहिए।

कार्यक्रम की शुरुआत में कोमलदीप और खुशबू ओझा ने सभी अतिथियों का तिलक लगाकर स्वागत किया।

शिविर संजोयिका समाजसेविका राजकुमारी व्यास ने कठपुतलियों के खेल के माध्यम से बच्चों को नैतिकता के कार्यों का महत्व बताया साथ ही मोबाइल के सदुपयोग एवं दुरुपयोग की जानकारी भी दी।

पर्यावरण संयोजक कौशलेश गोस्वामी ने नशा मुक्ति की शपथ दिलाते हुए देश के श्रेष्ठ नागरिक बनने का सामूहिक संकल्प दिलवाया।

महिला सहसंयोजका श्वेता खत्री ने बच्चों को आशीर्वचन देते हुए प्रेरित किया।

बाल संस्कार शिविर के तीसरे और अंतिम दिन पूरू शर्मा, पंकज कच्छावा,दक्षित आचार्य,अंशुमान चूरा ने छोटी-छोटी प्रेरक शिक्षाप्रद कहानियां सुनाई।

लक्षिता अग्रवाल,वेदांगना, गिरिशा छाबड़ा, रिधिमा व्यास,अवनि अग्रवाल, कंजिका चूरा, देवांशी, ने मोबाइल के सदुपयोग और दुरुपयोग के बारे में जाना।

कोमलदीप, खुशबू ओझा, गिरीशा छाबड़ा, अवनी, मनन ने जीवन मूल्यों के बारे में जाना और समझा।

वंश व्यास, जिज्ञानसु व्यास, देवांश अग्रवाल, केशव रंगा, श्रेयांश अग्रवाल ने जीवन में शिक्षा के महत्व को समझा।

राहुल, राम, जयंत, धवल ने दैनिक दिनचर्या में खेलकूद के महत्व की जानकारी प्राप्त की।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!