GENERAL NEWS

बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए बाल संस्कार शिविर बेहद जरूरी : अध्यक्ष नरेश खत्री (छाबड़ा)…

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर।भारत विकास परिषद्,का 63वां स्थापना दिवस (62वीं वर्षगांठ) के उपलक्ष्य में बीकाणा इकाई के द्वारा मुरलीधर व्यास कॉलोनी में तीन दिवसीय बाल संस्कार शिविर आयोजित किया जा रहा है।

भारत विकास परिषद, बीकाणा इकाई अध्यक्ष नरेश खत्री (छाबड़ा) एवं शिविर संजोयिका समाजसेविका राजकुमारी व्यास ने बताया कि बच्चों के सर्वांगीण विकास में बाल संस्कार शिविर का अभूतपूर्व योगदान होता है बीकाणा इकाई अध्यक्ष नरेश खत्री (छाबड़ा) के अनुसार स्थापना दिवस को उत्सव के रूप में मनाते हुए सेवा, संस्कार, पर्यावरण व संपर्क की गतिविधियों के कार्यों के माध्यम से समाज से जुड़ाव का प्रयास किया जाना चाहिए।

कार्यक्रम की शुरुआत में कोमलदीप और खुशबू ओझा ने सभी अतिथियों का तिलक लगाकर स्वागत किया।

आरती आचार्य (Make Over Owner) और ज्योति स्वामी ने बताया कि हमारे कार्यक्रम हमारे संकल्प का प्रतिबिंब हो ऐसा प्रयास किया जाना चाहिए।

महिला संयोजिका ज्योति शर्मा एवं सोनाली भाटी के अनुसार बाल संस्कार बच्चों को भावनात्मक, सामाजिक और आध्यात्मिक विकास में मदद करता है।

मीनाक्षी व्यास (रंगा) ने बच्चों को आशीर्वचन देते हुए प्रेरित किया।

बाल संस्कार शिविर के पहले दिन अंशुमान चूरा, लक्ष्य, यशवंत, केशव, यश ने भारतीय सनातन संस्कृति, रामायण आदि के दोहों का पाठ किया।

वेदांगना, गिरिशा छाबड़ा,परी सोनी, कंजिका चूरा, देवांशी, पलक ने नृत्य प्रस्तुत किया।

देवांश अग्रवाल, अनु सोनी, श्रेयांश अग्रवाल ने हनुमान चालीसा का पाठ किया।

पूरू शर्मा, पंकज कच्छावा, राहुल, राम, जयंत, धवल ने शिव तांडव श्लोक सुनाएं।

कोमलदीप, खुशबू ओझा, गिरीशा छाबड़ा, अवनी ने सुंदर भजनों की प्रस्तुति दी।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!