वित्त मंत्रालय की सुरक्षा में सेंध! Delhi क्राइम ब्रांच ने डेटा ऑपरेटर को जासूसी के आरोप में किया गिरफ्तार
दिल्ली में एक बड़े जासूसी नेटवर्क का खुलासा हुआ है। दिल्ली क्राइम ब्रांच ने वित्त मंत्रालय में कार्यरत एक संविदा कर्मचारी को गिरफ्तार किया गया है।दिल्ली में एक बड़े जासूसी नेटवर्क का खुलासा हुआ है। दिल्ली क्राइम ब्रांच ने वित्त मंत्रालय में कार्यरत एक संविदा कर्मचारी को गिरफ्तार किया गया है। संविदा कर्मचारी पर मंत्रालय की खूफिया जानकारी लीक करने का आरोप लगा है। फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने वित्त मंत्रालय में संविदा पर कार्यरत डेटा ऑपरेटर सुमित को जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया है। क्राइम ब्रांच के अनुसार, सुमित के पास से तलाशी में एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है। आरोपी इस मोबाइल फोन से मंत्रालय की गोपनीय सूचनाएं जानकारी शेयर करता था।
आरोपी के खिलाफ क्राइम ब्रांच ने गोपनीयता अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज किया है। फिलहाल आरोपी के पास से बरामद मोबाइल की जांच की जा रही है और उसमें से शेयर किए गए डेटा की जानकारी खंगाली जा रही है। गौरतलब है कि आने वाले 1 फरवरी को बजट पेश होना है। ऐसे में मंत्रालय में तैयार हो रहे बजट को गोपनीय रखना बेहद आवश्यक है। ऐसे में सुमित की गिरफ्तारी को मंत्रालय की सुरक्षा में बड़े सेंध के रूप में देखा जा रहा है।
कौन-कौन सी जानकारियां भेजीं?
दिल्ली पुलिस अब इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही कि आरोपी ने अब तक कौन-कौन सी जानकारियां भेजी हैं। साथ ही इसको खरीदने वाले लोग कौन थे? सूत्रों के मुताबिक मंत्रालय में तैनात अन्य कर्मचारियों की भी जांच की जा रही, ताकि ये पता चल सके कि किस-किस ने इस काम में उसका साथ दिया।
1 फरवरी को आएगा बजट
आपको बता दें कि बजट पेश होने से पहले हुई इस कार्रवाई को काफी अहम माना जा रहा है। संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू होगा। इसके बाद आर्थिक सर्वेक्षण की रिपोर्ट पेश की जाएगी। वहीं 1 फरवरी को वित्त मंत्री वित्त वर्ष 2023-24 के लिए बजट पेश करेंगी। बजट से जुड़ी जानकारियों को काफी सीक्रेट रखा जाता है। ऐसे में ये पता लगाने की कोशिश हो रही कि आरोपी ने क्या-क्या जानकारियां चुराई हैं।

Add Comment