कार्मिक, प्रशासनिक एवं राजभाषा विभाग की प्रधान सचिव वंदना डाडेल राज्य की नई गृह सचिव होंगी. इन्हें गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. इसे लेकर कार्मिक विभाग ने शुक्रवार शाम को अधिसूचना जारी कर दी है. वंदना डाडेल उद्योग विभाग की प्रधान सचिव के अतिरिक्त प्रभार पर भी हैं.
जारी अधिसचूना के अनुसार, ग्रामीण कार्य विभाग के प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह अपने कार्यों के साथ मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग के प्रधान सचिव के अतिरिक्त प्रभार पर भी रहेंगे. अजय कुमार सिंह अभी वित्त विभाग के प्रधान सचिव के अतिरिक्त प्रभार पर भी हैं.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के सचिव विनय कुमार चौबे सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सचिव के अतिरिक्त प्रभार पर नियुक्त किए गए हैं. विनय कुमार चौबे नगर विकास विभाग के सचिव का भी काम देख रहे हैं.

Add Comment