बरवाड़ा में रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन:युवाओं ने दिखाया उत्साह, 61 यूनिट ब्लड हुआ कलेक्ट
रक्तदान शिविर में रक्तदान करते डोनर्स।
चौथ का बरवाड़ा कस्बे में शुक्रवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। सवाई माधोपुर मार्ग पर स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप पर यह आयोजन किया गया। यहां रक्तदाता जीवन दाता ग्रुप सवाई माधोपुर, कालूराम मीणा एवं पार्वती फाउंडेशन की ओर से रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। इस दौरान में रक्तदान शिविर में युवाओं का उत्साह देखने को मिला। इस दौरान रक्त देने के महत्व के बारे में प्रकाश डाला गया। साथ ही जिन युवाओं ने रक्तदान किया। उनको अतिथियों द्वारा इनाम देखकर सम्मानित भी किया गया।
रक्तदान शिविर का शुभारंभ स्वर्गीय भामाशाह कालूराम मीणा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में समाज सेवी बसंती लाल ने उनके द्वारा चौथ का बरवाड़ा विकास में किए गए कार्य को याद किया। साथ ही कहा कि रक्तदान से किसी जरूरतमंद का जीवन बचता है। ऐसे में यह सबसे बड़ा धर्म है। उन्होंने युवाओं से ऐसे कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर भाग लेने का आग्रह किया। इस अवसर पर कार्यक्रम के पदाधिकारी अजय कुमार एडवोकेट ने बताया कि यह रक्तदाता जीवन तथा ग्रुप एवं उनकी ओर से यह दूसरा आयोजन है। इस दौरान कस्बे एवं आसपास के युवाओं ने बढ़-चढ़कर रक्तदान शिविर में भाग लिया। इसके बाद जिन लोगों ने रक्तदान किया। उनको टी शर्ट एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान शिविर में कुल 61 यूनिट ब्लड कलेक्ट किया गया।
Add Comment