बसों के आवंटन में बीकानेर रोडवेज की अनदेखी, नहीं मिली एक भी बस
आगार प्रशासन की लोकल रूटों पर बसें चलाने की योजना धराशायी हो गई है। हैरत की बात यह है कि संभाग मुख्यालय के बीकानेर आगार में वर्तमान में एक भी नई बस नहीं है।
बसों के आवंटन में बीकानेर रोडवेज की अनदेखी, नहीं मिली एक भी बस
राजस्थान रोडवेज की ओर से बसों के आवंटन में बीकानेर की भरपूर अनदेखी की गई है। बीकानेर आगार को एक भी बस अलॉट नहीं की गई है। ऐसे में स्थानीय रोडवेज आगार प्रशासन की लोकल रूटों पर बसें चलाने की योजना धराशायी हो गई है। हैरत की बात यह है कि संभाग मुख्यालय के बीकानेर आगार में वर्तमान में एक भी नई बस नहीं है। जानकारी के मुताबिक बीकानेर संभाग के श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ व अनूपगढ़ डिपो को बसें अलॉट की गई हैं, लेकिन संभाग मुख्यालय बीकानेर आगार को एक भी बस आबंटित नहीं की गई है।
यहां-यहां इतनी बसें मिलीं
अनूपगढ़ डिपो को दो स्लीपर व दो थ्री-बाई-टू, हनुमानगढ़ में चार थ्री बाई टू, श्रीगंगानगर डिपो को आठ थ्री-बाई-टू, सरदारशहर डिपो को दो थ्री-बाई-टू बसें मिली हैं। रोडवेज सूत्रों की मानें, तो बीकानेर रोडवेज आगार को एक भी बस आबंटित नहीं हुई है। बीकानेर से बसों के लिए टेंडर प्रक्रिया भी हुई, लेकिन रेट कम होने के चलते बसों के टेंडर नहीं हो सके।
Add Comment