बीकानेर। संगीत के क्षेत्र में एक अनोखी पहल करते हुए बहन-भाई की जोड़ी कवियत्री मोनिका गौड़ और एडवोकेट मनीष गौड़ द्वारा गाया गया गीत ‘चाल भायला’ मंगलवार को परशुराम सर्किल पर भव्य समारोह में लोकार्पित किया गया। इस लोकार्पण कार्यक्रम में विमर्शानंद जी महाराज ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहकर गीत को समाज को समर्पित किया।
बीकानेर स्थापना दिवस पर लिखा गाया व फिल्माया यह गीत बीकानेर की परंपराओं को दर्शाता और न केवल मनोरंजन करता है, बल्कि इसमें पारिवारिक मूल्यों, सामाजिक सद्भाव और जीवनशैली की सीख भी समाहित है। बहन-भाई की इस रचनात्मक साझेदारी को समाज ने सराहा और इसे एक नवाचारपूर्ण प्रयास के रूप में देखा जा रहा है।
इसमें प्रमुख योगदानकर्ता और टीम में वीडियो डायरेक्शन: सुहानी शर्मा का,मूल विचार और प्रस्तुति लावण्या शर्मा की,म्यूजिक प्रोडक्शन रेज़ म्यूसिक के राजन शर्मा का तथा वीडियो एडिटिंग मनन बंशीवाला ने की है।
समारोह में सानिध्य रहा एडवोकेट जगदीश शर्मा,वैद्य ओम प्रकाश गौड़, श्रीमती कौशल गौड़, वैद्य आत्माराम शर्मा, सुशीला शर्मा, धनक शर्मा, भगवती प्रसाद गौड़, शशिप्रभा गौड़ , अभिजीत गौड़, वाई के शर्मा योगी ,डॉ रोहित शर्मा, , शोभा सारस्वत, संतोष महाराज, देवदत्त गौड़, आत्माराम शर्मा आनंद पारीक, बनवारी शर्मा सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि पारिवारिक सहयोग से रचनात्मकता का यह स्वरूप प्रेरणादायक है और युवाओं को समाज के प्रति जागरूकता और संस्कारों से जोड़ने का कार्य करता है। विमर्शानंद जी महाराज ने गीत की भावनाओं की सराहना करते हुए इसे “परिवार और समाज के बीच सेतु का कार्य” बताया।
इस अवसर पर गीत का वीडियो भी पहली बार सार्वजनिक किया गया, जिसे दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ सराहा। आयोजन में उपस्थित समाज जनों ने इसे “सांस्कृतिक चेतना का नया स्वर” बताया।
यह गीत भविष्य में सांस्कृतिक मूल्यों और नगर स्थापना पर आधारित गीतों की दिशा में एक उदाहरण बनेगा, ऐसा विश्वास सभी ने व्यक्त किया।
बहन-भाई की जोड़ी का गीत ‘चाल भाइला’ हुआ लॉन्च: परशुराम सर्किल पर विमर्शानंद जी महाराज ने किया लोकार्पण, समाज को मिला नया संदेश…

Add Comment