
बाड़मेर से बड़ी खबर, भुटिया गांव के पास मिग लड़ाकू विमान क्रैश, पायलट सुरक्षित
बाड़मेर: राजस्थान के बाड़मेर जिले से बड़ी खबर मिल रही है. यहां पर बुधवार को भुटिया गांव के पास मिग लड़ाकू विमान क्रैश हो गया. विमान गिरने से एक ढाणी में आगजनी हो गई. इस घटना में पायलट सुरक्षित है. यह मिग एक खेत में गिर गया.
सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा. आपको बता दें कि बाड़मेर में एयरफोर्स का मिग विमान क्रैश हुआ है. घटना की सूचना मिलने पर कलेक्टर लोकबंधु और एसपी आनंद शर्मा मौके के लिए रवाना हुए.
एसपी आनंद शर्मा ने पूरे घटनाक्रम को लेकर बयान देते हुए कहा कि विमान हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है. पायलट पूरी तरह सुरक्षित है, पास के अस्पताल में इलाज जारी है. यह विमान नागाणा गांव के खुले खेत में क्रैश होकर गिरा है.











Add Comment