NATIONAL NEWS

बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जयन्ती के उपलक्ष्य में राज्य अभिलेखागार, बीकानेर द्वारा कार्यक्रम का आयोजन”

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर। विश्व ज्ञान के प्रतीक, भारतीय संविधान निर्माता एवं भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयन्ती के उपलक्ष्य में राजस्थान राज्य अभिलेखागार, बीकानेर द्वारा ”लोकतंत्र और शिक्षा” विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। ”द मदर केयर्स ट्रस्ट” के सचिव श्री पन्‍नालाल की अध्यक्षता में आयोजित इस व्याख्यान की मुख्य वक्‍ता जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि थीं। अभिलेखागार निदेशक डॉ. नितिन गोयल ने स्वागत भाषण देते हुए विषय प्रवर्तन किया।
जिला कलेक्टर महोदया ने शिक्षा की महत्ता पर जोर देते हुए कहा कि युवा पीढ़ी को सशक्त बनने के लिये शिक्षित होने की अति आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि शिक्षा हमें सवाल करना सिखाती है साथ ही उन सवालों के सही जवाब ढूंढने के लिये प्रेरित भी करती है। अभिभावकों को भी बच्चों को ज्यादा से ज्यादा किताबे पढ़ने के लिये प्रोत्साहित करना चाहिये एवं बच्चों को अभिव्यक्ति की आजादी दें ताकि वे भी आगे आने वाले समय में निडर एवं मुखर होकर अपनी बात रख सकें। समाज को सही दिशा एवं सकारात्मता देने के लिये भावी पीढ़ी का शिक्षित होना महत्वपूर्ण है। अपने उद्बोधन को समाप्ति करते हुए उन्होंने बाबा साहब की बात दोहराई ”शिक्षित बनो, संगठित बनो, संघर्ष करो।” व्याख्‍यान में उपस्थित विद्यार्थियों ने जिलाधीश महोदया से अध्ययन, शिक्षा, एकाग्रता, से संबंधित अपने प्रश्नों के माध्यम से जिज्ञासाओं को शांत किया।
ट्रस्ट के सचिव श्री पन्नालाल जी ने अपने उद्बोधन में बताया कि समाज में ऐसे नैरेटिव पैदा हो गये हैं जिसके अंतर्गत महिलाओं को सहायता देने की जगह उपदेश देने की प्रक्रिया चल पड़ी है जिसे दूर करना सर्वांगीण विकास के लिये आवश्यक है। मदर केयर्स ट्रस्ट के सचिव श्री पन्नालाल मेघवाल (रिटायर्ड आई.आर.एस.) द्वारा देश के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय में, उच्च शिक्षा जैसे पी.एच.डी. में पंजीकृत विद्यार्थी जो कि राजस्थान के इतिहास में समाज के निचले पायदान पर स्थित वर्ग की सामाजिक, सांस्कृतिक, आर्थिक इतिहास स्थितियों को जानने के उद्देश्य से शोधरत है, को शोध अवधि के दौरान आर्थिक सहायता (स्कॉलरशिप) प्रदान करने का प्रस्ताव रखा। इसमें शोधरत छात्र-छात्रा के नियमसंगत चयन की जिम्मेदारी मय सहयोग निदेशालय, राजस्थान राज्य अभिलेखागार के माध्यम से उपलब्ध करवाने का भी उल्लेख किया गया।
कार्यक्रम के पश्चात् जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि, श्री यक्ष चौधरी, श्री सोहन लाल, आई.ए.एस., श्री पन्नालाल व अन्य आगंतुकों ने अभिलेखागार संग्रहालय का भ्रमण किया एवं इसमें अभिवृ्द्धि करने का सुझाव दिया।

डॉ. नितिन गोयल, निदेशक अभिलेखागार ने पधारे हुए सभी श्रोताओं का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में श्री सोहन लाल चौधरी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, बीकानेर, श्री यक्ष चौधरी, आई.ए.एस., डॉ नरेश, डॉ सुखाराम, डॉ फारूक, डॉ राजशेखर, श्री गोपाल, श्री विमल शर्मा, श्री राजपाल अहलावत, श्री महेन्द्र पंचारिया, डॉ मोनिका, डॉ विजय श्री तथा अभिलेखागार के श्री रामेश्वकर बैरवा एवं श्री हरिमोहन मीना, सहायक निदेशक, श्री जगदीश तिवाडी, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी आदि उपस्थित रहे। मंच संचालन श्री मदन पटीर द्वारा किया गया।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!