बारातियों की बस में लगी आग, धू-धू कर जली:सभी 35 बाराती सुरक्षित, शॉर्ट सर्किट से हुआ हादसा

दौसा के मानपुर थाना इलाके में बाणगंगा नदी के पास रविवार देर शाम बारात की बस में आग लग गई। पुलिस को दी गई शिकायत में शॉर्ट सर्किट को आग लगने की वजह बताया गया है।
बस में 35 बाराती थी। रविवार शाम बारात को लेकर बस (नंबर आरजे 02 पीए 3080) बसवा में इकदाया ढाणी से रवाना हुई थी। मानपुर थाना इलाके में बस में शॉर्ट सर्किट हो गया और आग लग गई। आग लगते ही बस में चीख पुकार मच गई। बाराती जल्दी बस से उतरे। कुछ खिड़की से कूद गए। बस में सवार सभी बाराती सुरक्षित नीचे उतर गए।
बस बालाजी के बुर्जा की ढाणी पहुंचनी थी। आग लगने के बाद मानपुर थाना पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची मानपुर थाना पुलिस ने आग की सूचना दौसा व बांदीकुई फायर स्टेशन को दी गई। लोगों का कहना है कि फायर ब्रिगेड के नंबर पर फोन किया तो बताया कि दौसा व बांदीकुई से दमकल भेज रहे हैं। लेकिन बस के जलकर खास हो जाने तक दमकल नहीं पहुंची थी।
Add Comment