
बीकानेर ।रोटरी क्लब ऑफ बीकानेर आद्या द्वारा बालिका शिक्षा की महत्ता को समझते हुए दो जरूरतमंद बालिकाओं को साईकिल उपहार स्वरूप भेंट दी गई।
क्लब सचिव रोटे. शीला सांखला ने जानकारी देते हुए बताया की बालिकाओं के परिवार से बालिकाओं हेतु दो साईकिल दिलाने का निवेदन आया हुआ था, जिसे क्लब में सूचित किया गया था, सूचना प्राप्त होते ही क्लब सदस्या रोटे. श्यामा सिंघी द्वारा उक्त सेवा कार्य की अहमियत को समझते हुए एवम बालिकाओं की इच्छा को ध्यान में रखते हुए एक साईकिल हेतु अपनी स्वीकृति प्रदान की, दूसरी साइकिल का खर्च क्लब द्वारा वहन किया गया है। उक्त दोनों साईकिल बच्चियों को सार्दुलगंज स्थित रोटरी क्लब परिसर में भेंट की गई।
दोनो बच्चियां एक ही परिवार से जुड़ी हुई है एक बच्ची कॉलेज में एवम एक बच्ची स्कूल में अध्ययनरत है। संक्षिप्त कार्यक्रम में क्लब सचिव रोटे. श्रीमती शीला सांखला, रोटे. श्रीमती श्यामा सिंघी, रोटे. श्रीमती सुषमा मोहता इत्यादि मौजूद थे।
Add Comment