NATIONAL NEWS

बाल पकड़ महिला पर लात-घूंसे बरसाती रहीं मां-बेटी, VIDEO:आरोप लगाया- गैस चूल्हा, सिलेंडर लेकर भागी; गोद में था 3 साल का मासूम

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बाल पकड़ महिला पर लात-घूंसे बरसाती रहीं मां-बेटी, VIDEO:आरोप लगाया- गैस चूल्हा, सिलेंडर लेकर भागी; गोद में था 3 साल का मासूम

झुंझुनूं

नीला सूट पहने संतोष और लाल दुपट्‌टा ओढ़े उसकी बेटी ने महिला को खूब पीटा। आरोप लगाया कि उसे किराए पर रखा था, वह सामान ले भागी। - Dainik Bhaskar

नीला सूट पहने संतोष और लाल दुपट्‌टा ओढ़े उसकी बेटी ने महिला को खूब पीटा। आरोप लगाया कि उसे किराए पर रखा था, वह सामान ले भागी।

गोद में 3 साल के बच्चे को लेकर बस का इंतजार कर रही 30 साल की महिला को अचानक दो महिलाओं ने आकर पकड़ लिया। महिलाएं उस पर थप्पड़ घूंसे बरसाने लगीं। वे उसे घसीटते हुए एक टावर की सीढ़ियों के पास तक ले गईं और बाल पकड़ पीटने लगीं। अचानक ये हो-हल्ला देख लोग ठिठक गए। कुछ लोग वीडियो बनाने लगे। घटना गुरुवार शाम 6 बजे झुंझुनूं शहर के कोतवाली थाना इलाके के मंडावा मोड़ चौराहे पर हुई।

एएसआई प्रदीप शर्मा ने बताया – चूरू निवासी 30 वर्षीय महिला रक्षा अपने पति से अलग किराए के मकान में अपने बेटे के साथ रहती है। गुरुवार शाम 6 बजे के करीब रक्षा बेटे के साथ मंडावा मोड़ पर चूरू जाने के लिए बस का इंतजार कर रही थी। इस दौरान संतोष (48) और उसकी बेटी (25) वहां पहुंचीं और उन्होंने रक्षा को देख लिया। इसके बाद संतोष और उसकी बेटी ने रक्षा की पिटाई करना शुरू कर दिया। पीटने वाली महिलाएं रक्षा पर चोरी का आरोप लगा रही थीं।

गुरुवार शाम 6 बजे मंडावा मोड़ पर मां-बेटी ने रक्षा को पकड़ लिया। इसके बाद पिटाई की। इस दौरान आस-पास 30 से ज्यादा लोग जुटे थे लेकिन महिलाओं को रोकने की हिम्मत नहीं की।

गुरुवार शाम 6 बजे मंडावा मोड़ पर मां-बेटी ने रक्षा को पकड़ लिया। इसके बाद पिटाई की। इस दौरान आस-पास 30 से ज्यादा लोग जुटे थे लेकिन महिलाओं को रोकने की हिम्मत नहीं की।

पीटने वाली महिला बोली- किराए पर रखा था, चोरी की

सरेआम पीटने वाली महिला संतोष ने कहा- मैं झुंझुनूं शहर में इंदिरानगर के सी-103 मकान में रहती हूं। चूरू निवासी महिला रक्षा को दो महीने पहले मकान किराए पर दिया था। मकान किराए पर देकर मैं किसी काम से गांव चली गई। मकान में रक्षा अकेली थी। पीछे से वह मेरा गैस चूल्हा, सिलेंडर, घर का सामान, बर्तन और 5 हजार रुपए लेकर गायब हो गई।

मैंने कोतवाली थाने में 17 मार्च को मामला दर्ज कराया। लगभग 20 दिन बाद भी पुलिस महिला को पकड़ नहीं पाई। गुरुवार शाम घरेलू काम से बेटी के साथ बाजार के लिए निकली तो मंडावा मोड़ पर रक्षा नजर आ गई। मैंने उसे पकड़ लिया और पुलिस की सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों महिलाओं को थाने ले गई। पुलिस ने दोनों पक्ष की महिलाओं से लिखित में शिकायत ले ली है। मामले की जांच की जा रही है।

मां-बेटी ने रक्षा को एक बिल्डिंग की सीढ़ियों पर बैठाया और बाल पकड़कर पीटा।

मां-बेटी ने रक्षा को एक बिल्डिंग की सीढ़ियों पर बैठाया और बाल पकड़कर पीटा।

3 साल के बच्चे पर भी तरस नहीं खाया, उसी के सामने पीटा

नीला सूट पहने संतोष और लाल दुपट्‌टा ओढ़े उसकी बेटी मिलकर जब रक्षा की पिटाई कर रही थीं, तब उसकी गोद में 3 साल का बेटा था। वह लगातार कह रही थी कि मेरी बात सुनो। लेकिन संतोषी और उसकी बेटी ने रक्षा पर तरस नहीं खाया। केशव आई हॉस्पिटल के पास संतोष रक्षा का हाथ पकड़ खींचती रही। इस दौरान बेटी उसके पेट में घूंसे मारने लगी।

दोनों उसे घसीटते हुए डूडी टावर नाम की इमारत की सीढ़ियों में ले गईं। उसे सीढ़ियों पर बैठाया और मुक्के मारे। संतोष थप्पड़ बरसाती रही। मां-बेटी कहती रही कि यह चोर है। इस पर लोगों ने कहा- इसे छोड़ो मत लेकिन पुलिस तो बुलाओ। संतोष ने रक्षा के बाल पकड़ रखे थे। वह उसके पैरों को अपनी चप्पलों से कुचलती रही।

दोनों महिलाएं रक्षा पर घूंसे बरसाती रहीं, वे उसे धकेलते हुए पीछे दुकानों के पास ले गए। लोग हाथ पीछे किए तमाशा देखते रहे, वीडियो बनाते रहे।

दोनों महिलाएं रक्षा पर घूंसे बरसाती रहीं, वे उसे धकेलते हुए पीछे दुकानों के पास ले गए। लोग हाथ पीछे किए तमाशा देखते रहे, वीडियो बनाते रहे।

इस दौरान महिला का बेटा मां के पीछे सीढ़ियों में बैठा रहा। महिला बोलती रही- मेरे पास बच्चा है, हाथ मत लगाना, पुलिस को बुला लो। लेकिन दोनों मां बेटी उसके हाथ और बाल पकड़ कर खड़ी रहीं और लात-थप्पड़ बरसाती रही।

लोग दूर से तमाशा देखते रहे और वीडियो बनाते रहे। कुछ देर बाद कोतवाली थाना के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तीनों महिलाओं को जीप में बैठाया। तीनों महिलाओं को लेकर पुलिस कोतवाली थाने पहुंची। पुलिस ने दोनों पक्षों से शिकायत ली।

सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मियों के साथ महिला पुलिसकर्मी नजर नहीं आईं। एक पुरुष पुलिसकर्मी महिलाओं के साथ बीच की सीट पर ही बैठकर थाने गया।

सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मियों के साथ महिला पुलिसकर्मी नजर नहीं आईं। एक पुरुष पुलिसकर्मी महिलाओं के साथ बीच की सीट पर ही बैठकर थाने गया।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!