बीकानेर, 19 दिसम्बर। बिनानी कन्या महाविद्यालय में आरकैट परिचय और जागरूकता सत्र का आयोजन हुआ।
सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के संयुक्त निदेशक सत्येंद्र सिंह राठौड़ ने आरकैट के अंतर्गत आने वाले विभिन्न कोर्सेज में रजिस्ट्रेशन संबंधी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि rcat.rajasthan.gov.in से विस्तृत जानकारी ली जा सकती है।
बीकानेर डिवीज़न मेंटर दीपेश रामावत ने छात्रों को आरकैट कोर्स की उपयोगिता समझाते हुए आगामी दिनों में आयोजित होने वाले क्विज-ए-थॉन की जानकारी दी।
विभागाध्यक्ष राम कुमार व्यास ने कोर्सेज को छात्रों के लिये उपयोगी बताया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. अरुणा आचार्य ने कोर्सेज को जॉब ओरिएंटेड और स्किल डेवलपमेंट में उपयोगी बताया।
Add Comment