
बीकानेर ।जम्मू कश्मीर से शुरू होकर बीकानेर पहुंची 2021 के 100 बीएसएफ साइकिल सवारों की रैली आज बीकानेर से आगे की ओर प्रस्थान कर गई ।
उल्लेखनीय है कि यह रैली जम्मू से शुरू होकर दांडी तक पहुंचेगी। बीकानेर में बीएसएफ सेक्टर द्वारा इसका विशेष अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया था। बीकानेर से पड़ाव डालने के पश्चात आज यह रैली आगे की ओर रवाना हुई ।यह रैली आगामी 2 अक्टूबर को दांडी पहुंचकर समाप्त होगी। आज रैली के फ्लैग ऑफ के दौरान, मंत्री अर्जुन मेघवाल ने जवानों के साथ15 किलोमीटर साइकिल चलाई। इस दौरान उन्होंने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव के तहत ये अपने स्तर का अभिनव कार्यक्रम है।उन्होंने 100 जवानों के साथ राष्ट्र के अगले 100 सालों के रोड मैप पर चर्चा की। साथ ही आजादी के लिए बलिदान हुए वीर शहीदों को याद कर नमन किया और भारत के श्रेष्ठ और उन्नत राष्ट्र बनने की कामना की।इस अवसर पर बीकानेर बीएसएफ सेक्टर के डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ भी मौजूद रहे।










Add Comment