बीएसएफ बीकानेर द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव तथा बीएसएफ मुख्यालय बीकानेर के 50 वर्ष पूर्ण होने पर सफाई अभियान का आयोजन
बीकानेर। आजादी के अमृत महोत्सव तथा बीएसएफ मुख्यालय बीकानेर के 50 वर्ष पूर्ण होने पर विभिन्न कार्यक्रमों की कड़ी में बीकानेर बीएसएफ द्वारा सफाई अभियान का आयोजन किया गया। बीएसएफ बीकानेर मुख्यालय डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ की अगुवाई में अधिकारियों व जवानों द्वारा ये सफाई अभियान चलाया गया।
सफाई अभियान के तहत बीकानेर के टॉय ट्रेन व पब्लिक पार्क में बीएसएफ के जवानों एवं अधिकारियों ने क्षेत्र की सफाई की। इस दौरान बीएसएफ बीकानेर मुख्यालय डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ ने
कहा कि आजादी की 75 वीं सालगिरह, अमृत महोत्सव तथा बीएसएफ मुख्यालय के 50 वर्ष पूर्ण होने पर बीकानेर बीएसएफ द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं इसी श्रृंखला के तहत यह स्वच्छता अभियान आयोजित किया गया है।
उन्होंने कहा कि स्वस्थ शरीर एवं स्वच्छ मन के लिए आवश्यक है मनुष्य स्वच्छ वातावरण में जीवन जिए। उन्होंने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य युवाओं को प्रोत्साहित करना है
कि वह किसी भी कार्य को छोटा ना समझें तथा देश , राज्य तथा जिले की प्रगति और संभाल के लिए अपने दायित्व का निर्वहन करें।
बीएसएफ बीकानेर द्वारा आयोजित इस सफाई अभियान में “अवर फॉर नेशन” की टीम ने भी भाग लिया। “अवर फॉर नेशन” के सुधीश शर्मा सहित विभिन्न कार्यकर्ता भी स्वच्छता अभियान का हिस्सा बने।
Add Comment