अपने स्वाद के दम पर दुनिया भर में अपनी पहचान बनाने वाली कम्पनी बीकाजी फूड्स इंटरनेशनल लिमिटेड कंपनी की फर्जी वेबसाइट बनाकर लोगों के धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है।
अब तक मिली जानकारी के अनुसार बीकाजी फूड इंटरनेशनल लिमिटेड कंपनी के प्रबंधक शंभू दयाल गुप्ता ने थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।जिसमें बताया गया है कि एक अज्ञात व्यक्ति ने गलत मंशा रखते हुए अवैध रूप से एक वेबसाइट बनाई है, जिसके माध्यम से वह अपने आप को बीकाजी कंपनी बताते हुए आमजन को धोखा देने के उद्देश्य और कंपनी की ख्याति को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहा है । बहरहाल पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ आईपीसी की धारा 419, 420 व 66 C 66 D आईटी एक्ट में मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच थाना प्रभारी सुरेश कुमार को सौंपी है।
Add Comment