NATIONAL NEWS

बीकाणा ब्लड सेवा समिति द्वारा स्व. सीतादेवी जी डागा की द्वितीय पुण्यतिथि पर कुल 51 यूनिट रक्त भेंट

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर।बीकाणा ब्लड सेवा समिति द्वारा पूजनीया स्व. सीतादेवी जी डागा की द्वितीय पुण्यतिथि पर रविवार 09 जनवरी को स्वैच्छिक रक्तभेंट शिविर का आयोजन रखा गया। यह शिविर बीकाणा ब्लडसेवा समिति और स्व. कुंजलाल जी डागा परिवार बीकानेर के सयुंक्त तत्वावधान में सुबह 10 बजे से 2 बजे तक पीबीएम ब्लड बैंक नई बिल्डिंग परिसर में ब्लड बैंक के विभागाध्यक्ष डॉ नौरंग लाल महावर और वरिष्ठ प्रदर्शक डॉ कुलदीप मेहरा के निर्देशन में आयोजित किया गया। जिसमें समिति से जुड़े रक्तवीरों, रक्तदात्रियों और सबसे अधिक युवा एवं नए रक्तवीरों ने अपना प्रथम रक्त भेंट किया। समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं संस्थापक रवि व्यास पारीक ने बताया कि रक्त भेंट के इस उत्सव में कुल 51 यूनिट रक्त संग्रह किया गया, कुछ रक्तदात्रियों ने आज प्रथम बार ही रक्त भेंट किया, जिसमें अंकिता डागा और भाविका मोहता और नियमित रक्तदात्री में आशा चेतना मेहरा, मोनिका, आदि शामिल रहें। बीकाणा फीमेल ब्लड ग्रुप की रक्तमित्रा हीरल चाण्डक और रूपम मखेचा उपस्थित रही।
इस दौरान रक्तदात्री आशा जी पारीक ने रक्तभेंट कर इसकी महत्ता का सन्देश दिया एवं डॉ सुषमा मगन बिस्सा ने रक्तदात्रियों एवं रक्तवीरों को प्रोत्साहित कर इस मुहिम से सदैव जुड़े रहने की अपील की। स्व. कुंजलाल जी डागा परिवार के गोरधन जी डागा और पीयूष डागा ने भी अपना रक्त भेंट किया, डागा परिवार और समिति के अनेक रक्तवीर शिविर में शामिल हुए। समिति के राष्ट्रीय सचिव विक्रम इछपुल्याणी और आयोजक परिवार के मुकुल डागा ने सभी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि समिति के लाइव रक्त भेंट और प्लेटलेट्स भेंट की मुहिम पिछले 04 वर्ष से चलती आ रही है। परंतु पिछले कुछ दिनों से पीबीएम ब्लड बैंक में व्याप्त ब्लड की कमी को देखते हुए इस आपात रक्त भेंट शिविर के आयोजन का निर्णय लिया गया है।
आज के इस आयोजन में राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष इन्द्र कुमार चाण्डक, इंस्पेक्टर अरविन्द सिंह शेखावत और शहर कार्यकरिणी के गोपाल किराड़ू, तरूण सिंह शेखावत, घनश्याम ओझा, दीपक सारस्वत, प्रदीप सिंह रूपावत, हर्षित चाण्डक, अजय खत्री, मोहित चाण्डक आदि उपस्थित रहें।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!