NATIONAL NEWS

बीकाणा वीरा केंद्र द्वारा अभिनव प्रयास

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकाणा वीरा केंद्र ने पक्षियों के लिए बांधे परिंडे ।
28 अप्रैल। महावीर इंटरनेशनल बीकाणा वीरा केंद्र ने भीषण गर्मी के दौर में पक्षियों को राहत देने के लिए परिंडे लगाए ।
गर्मी की अधिकता को देखते हुए अध्यक्ष श्रुति बोथरा की उपस्थिति में सादुल गंज स्थित उद्यान सहित आस पास के क्षेत्रों में लगे नीम, शीशम, गुलमोहर सहित कई छायादार पेड़ों पर , घरों की छतों एवं छायादार जगहों में परिंडे बांधकर बेजुबान पक्षियों के लिये तपती गर्मी में नियमित पीने के पानी एवम दाने की व्यवस्था की ।


इस अवसर पर रेनू गुजरानी, रजनी नाहटा,डाॅ॰ आशु मलिक,चारू नाहटा, कविता बोथरा एवं प्रेम नौलक्खा सहित संस्था की कई सदस्याएं उपस्थित थी ।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!