



बीकानेर। बीकाणा वीरा केंद्र  द्वारा गंगाशहर सिलाई केंद्र भीनासर आंगनबाड़ी की महिलाओं को पोषाहार वितरित किया गया।
स्थाई प्रोजेक्ट के तहत पोषाहार वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें 8 महिलाओं को पोषण आहार से लाभान्वित किया गया एवम् व 1महिला को डिलेवरी किट प्रदान किया गया । इस एक्टिविटी में वीरा श्रुति बोथरा, वीरा उर्मिला बोथरा, वीरा सरिता बोथरा वीरा मिथिला भूरा ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
इस बार का पोषाहार तारा देवी प्रकाश जी सामसूखा की तरफ से प्रदान किया गया। 










 
							 
							

Add Comment