मजदूरी लेने के लिए कर रहे थे इंतजार, डिग्गी की छत टूटने से अन्दर जा गिरे
घायलों का खाजूवाला अस्पताल में इलाज करवाया


मजदूरी लेने के लिए कर रहे थे इंतजार, डिग्गी की छत टूटने से अन्दर जा गिरे
खाजूवाला. खाजूवाला क्षेत्र में डिग्गी पर बैठे मजदूर छत टूटने से अन्दर गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गए। ये मजदूर जिस डिग्गी की छत पर बैठे थे, जो टूट गई, जिससे सभी मजदूर डिग्गी के अंदर जा गिरे। सभी को गंभीर चोट लगी है और खाजूवाला के सामुदायिक अस्पताल में इलाज चल रहा है। दरअसल यह डिग्गी एक ईंट भट्टे के पास बनी हुई थी और ये मजदूर अपनी मजदूरी लेने के लिए यहां एकत्रित हुए थे।
खाजूवाला के चक 15 की पुली के पास ईंट भट्टे के पास ये डिग्गी बनी थी। इसके पास ही एक पेड़ था और पेड़ की छांव डिग्गी पर आ रही थी। ऐसे में मजदूर सुस्ताते हुए इसी डिग्गी पर आकर बैठ गए। छत कमजोर होने से टूट कर अंदर जा गिरी। सभी बारह मजदूर भी अंदर जा गिरे। करीब पंद्रह-बीस फीट गहरी इस डिग्गी में गिरे मजदूरों के हाथ, पांव सहित कमर पर भी चोट लगी है। सभी को एंबुलेंस और निजी गाडिय़ों से खाजूवाला स्थित अस्पताल पहुंचाया गया।घायल मजदूरों में से अधिकांश उत्तरप्रदेश के रहने वाले हैं। इनमें रजनीश, भगवानसिंह, विओश, श्यामवीर, सुनील, रमेश, हीरालाल, जसवीर, रामसेवक, वीरेश, प्रेमपाल, शेरसिंह घायल हुए, जो बदायुं और बरेली के रहने वाले हैं।
घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। थानाधिकारी अरविंद सिंह शेखावत टीम के साथ अस्पताल पहुंचे। बाद में पुलिस ने खाजूवाला के 15 की पुली स्थित ईंट भट्टे पर जाकर मौका मुआयना किया गया। बताया गया कि मजदूर बकाया भुगतान लेने के लिए बैठे थे। इस दौरान ये हादसा हो गया। प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि यह ईंट भट्टे चक एक एचडब्ल्यूएम 15 की पुली ग्राम पंचायत गुल्लुवाली में हैं। मजदूर सुस्ताने के लिए इस डिग्गी पर बैठे थे। पांच वर्ष पहले बनी डिग्गी कमजोर थी, जो अचानक टूट गई।


Add Comment