NATIONAL NEWS

बीकानेर आरओबी के नीचे इस खाली जगह का हो सकता है उपयोग, पढ़े ख़बर

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

आरओबी के नीचे इस खाली जगह का हो सकता है उपयोग

पूगल रोड आरओबी के नीचे खाली जगह, सक्रिय सार्वजनिक उपयोग की जरुरत
, ओपन जिम सहित विभिन्न गतिविधियों में हो सकता है उपयोग

आरओबी के नीचे इस खाली जगह का हो सकता है उपयोग

पूगल रोड पर सब्जी मंडी से आगे बना रेल ओवर ब्रिज शहर के प्रमुख आरओबी में एक है। रोज इस आरओबी के माध्यम से सैकड़ों वाहनों की आवाजाही लगी रहती है। यह आरओबी आवागमन के लिए अधिक उपयोग बना हुआ है। इस रेल ओवर ब्रिज के नीचे खाली जगह है। वर्तमान में इस खाली जगह का उपयोग नहीं हो रहा है। कचरा, गंदगी और अनुपयोगी वनस्पति उग आई है। जिला प्रशासन इस आरओबी के नीचे िस्थत खाली जगह का सक्रिय सार्वजनिक उपयोग कर सकता है।

यह हो सकता है उपयोग

पूगल रोड आरओबी के नीचे िस्थत खाली जगह का उपयोग विभिन्न प्रकार की उपयोगी गतिविधियों के लिए हो सकता है। यहां ओपन जिम, स्केटिंग रिंक, अन्य खेलकूद गतिविधियों के लिए हो सकता है। सब्जी मंडी के बाहर लगे हुए ठेले गाड़ों को भी यहां शिफ्ट किया जा सकता है।

700 मीटर लंबा, 16 मीटर चौड़ा

पूगल रोड पर रेल पटरियों के ऊपर बना आरओबी करीब 700 मीटर लंबाई का है। इस आरओबी के ऊपर सात-सात मीटर चौड़ी सड़कें है। सड़कों के दोनों ओर करीब एक-एक मीटर का फुटपाथ भी बना हुआ है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!