
बीकानेर। राजकीय डूंगर महाविद्यालय बीकानेर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की चारों इकाइयों द्वारा आज एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया । राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ सत्यनारायण जाटोलिया ने बताया कि शिविर के दौरान स्वयंसेवकों ने मुख्य अतिथि श्री रमेश जी तांबीया जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड बीकानेर तथा रघुनाथ जी डूडी ब्लॉक प्रोजेक्ट मैनेजर नोखा एवं सीताराम जी राजोरिया ब्लॉक प्रोजेक्ट मैनेजर डूंगरगढ़ ने स्वयंसेवकों को महाविद्यालय के मुख्य द्वार पर हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। श्रीमान रमेश जी तांबीया ने कोरोना एडवाइजरी की पालना के लिए आमजन को संदेश दिया और कहा की सोशल डिस्टेंसिंग मास्क और सैनिटाइजर तीन ही ऐसे हथियार है जिनके द्वारा कोरोना मुक्त भारत हो सकता है तथा सभी स्वयंसेवकों को कोरोना एडवाइजरी की पालना के निर्देश दिया। कोरोना जागरूकता रैली महाविद्यालय से रवाना होकर म्यूजियम चौराहे तक और पुनः महाविद्यालय तक पहुंची और कोरोना के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया। जागरूकता रैली के दौरान राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ सत्यनारायण जाटोलिया ने स्वयंसेवकों द्वारा पूर्व में किए गए प्रयासों को सराहा और पुनः ओमीक्रोन जैसे वायरस के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए कहा। जागरूकता रैली के दौरान कार्यक्रम अधिकारी डॉ संदीप यादव डॉ महेंद्र सिंह सोलंकी एवं श्री ओम प्रकाश तथा स्वयं सेवक उपस्थित रहे।











Add Comment