ऑफिस से गल्ला ही उठाकर ले गए चोर:चालीस हजार रुपए के साथ बैंक की चैक बुक्स भी ले गए, मामला दर्ज
बीकानेर
बीकानेर में रानी बाजार क्षेत्र में एक ऑफिस में चोरी की घटना सामने आई है। 26 नवम्बर की रात को चोरी हुई, लेकिन पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की। अब घटना के दस दिन बाद इस्तगासे से एफआईआर हुई है।
आचार्यों के चौक के पास रहने वाले किशन अग्रवाल ने थाने में रिपोर्ट दी है कि उसके ऑफिस में 26 नवम्बर की रात घुसे अज्ञात लोग पूरा गल्ला ही उठाकर ले गए। गल्ले में चालीस हजार रुपए थे। इसके अलावा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की चैक बुक्स भी थी। किशन को 27 अग्रवाल की सुबह 11 बजे चोरी के बारे में पता चला, जब वो ऑफिस पहुंचा। ऑफिस के मेन गेट का ताला टूटा हुआ था और ऑफिस के अंदर सामान बिखरा हुआ था। दराज को तोड़कर उसके अंदर से गल्ला निकाला हुआ था। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई लेकिन तब एफआईआर दर्ज नहीं हुई। अब 154 सीआरपीसी के तहत अदालत के आदेश पर कोटगेट थाने में एफआईआर दर्ज करवाई गई है। मामले की जांच एएसआई कुलदीप को सौंपी गई है। पुलिस अब दुकान के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर घटना का राज खोलने का प्रयास कर रही है।
Add Comment