NATIONAL NEWS

बीकानेर और जोधपुर कलेक्टर्स व एसपी की संभाग स्तरीय बैठक 17 व 18 सितंबर को

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर/जोधपुर।17 सितंबर को बीकानेर व 18 सितंबर को जोधपुर संभाग स्तरीय बैठक का आयोजन होगा।दोनों बैठकों में 17 विभागों व संबंधित जिलों के प्रभारी सचिव रहेंगे मौजूद, शिक्षा, ऊर्जा, एआरडी, खाद्य, पीएचईडी, जल संसाधन, गृह एलएसजी, राजस्व, चिकित्सा, पंराज, सामाजिक न्याय, यूडीएच, श्रम, कृषि, उद्यानिकी, सहकारिता, उद्योग, पीडब्ल्यूडी के अफसर रहेंगे मौजूद, इन विभागों के एसीएस, प्रमुख सचिव, सचिव रहेंगे मौजूद।
18 सितंबर को जोधपुर संभाग स्तरीय बैठक, दोपहर 1 से डेढ़ बजे तक सीएस का शुरुआती उद्बोधन, 1.10 बजे से 1.15 बजे तक सचिव आयोजना देंगे एजेंडे का ब्योरा, सवा बजे से 2.15 बजे प्रशासन शहरों/गांवों के संग अभियान पर होगा प्रजेंटेशन, दोपहर सवा 2बजे से 3.30 बजे तक पुलिस आयुक्त/एसपी देंगे प्रजेंटेशन, दोपहर 3.30बजे से 6.30 बजे तक हर कलेक्टर देंगे मुद्दों, चुनौतियों व समस्याओं को लेकर प्रजेंटेशन, शाम 6.30 बजे से 8.30 बजे तक संभागीय आयुक्त देंगे फ्लैगशिप योजना प्रगति पर प्रजेंटेशन, रात 8 बजे से होगा ओपन डिस्कशन, एक तरह से दो संभागों की कलेक्टर्स-एसपी कॉन्फ्रेंस जैसे होगी ये बैठकें।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!